धनबाद: आइटीआइ इंट्रेंस का फॉर्म के लिए दो दिनों से बैरंग लौट रहे छात्रों का आक्रोश गुरुवार को फूट पड़ा. छात्रों ने मुख्य डाकघर के समक्ष जोरदार हंगामा करते हुए एसपी कार्यालय के पास एनएच-32 को घंटों जाम रखा.
छात्रों का आरोप था स्टूडेंट्स दूर-दराज इलाके से यहां आते हैं. डाकघर उन्हें दो दिनों से फॉर्म के लिए बुला कर खाली हाथ लौटा रहा है. गुरुवार को भी जब डाक घर के अधिकारियों से मिलना चाहा तो गेट बंद कर दिया गया. ऐसे में उन्हें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा. जब तक उन्हें फॉर्म के लिए ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे सड़क से हटेंगे नहीं. एसपी कार्यालय के समक्ष जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी, परंतु पुलिस का कोई उच्च अधिकारी नहीं आया, पुलिस के जवान ही मोरचा संभाले रहे. बाद में मुख्य डाक घर के अधिकारी के शुक्रवार को हर हाल में फॉर्म देने के आश्वासन पर सड़क जाम हटा.
इंट्रेंस एनसीवीटी के आदेश का उल्लंघन : झारखंड निजी आइटीआइ एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री कुमार देव रंजन ने बताया कि आइटीआइ के लिए इंट्रेंस करा श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग एनसीवीटी के आदेश का उल्लंघन कर रहा है. झारखंड के लिए एनसीवीटी का स्पष्ट आदेश है कि इस बार आइटीआइ के लिए कोई इंट्रेंस नहीं होगा. आदेश है कि 16 अगस्त तक हर हाल में नामांकन की प्रक्रिया खत्म कर लेनी है. उन्होंने बताया कि जब जून के अंत में नामांकन फॉर्म की बिक्री होगी तो निर्धारित समय तक नामांकन पूरा होना संभव नहीं.