फैसला होने तक जिला चेंबर की बैठक व कार्यक्रम में नहीं लेंगे भाग
Advertisement
जिला चेंबर का बहिष्कार करेगा बैंक मोड़ चेंबर
फैसला होने तक जिला चेंबर की बैठक व कार्यक्रम में नहीं लेंगे भाग जिला चेंबर ग्रुप से सभी सदस्य करेंगे लेफ्ट बैंक मोड़ चेंबर सचिव को जिला चेंबर ग्रुप से हटाने का मामला गरमाया धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रमोद गोयल को वाट्स एप्प के जिला चेंबर ग्रुप से निकालने का मामला तूल पकड़ने […]
जिला चेंबर ग्रुप से सभी सदस्य करेंगे लेफ्ट
बैंक मोड़ चेंबर सचिव को जिला चेंबर ग्रुप से हटाने का मामला गरमाया
धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रमोद गोयल को वाट्स एप्प के जिला चेंबर ग्रुप से निकालने का मामला तूल पकड़ने लगा है. सोमवार को बैंक मोड़ चेंबर की कार्यकारिणी की आपात बैठक में एक स्वर में निष्कासन की निंदा की गयी. जिला चेंबर अध्यक्ष के इस कदम को अपरिपक्व व अव्यावहारिक बताया गया. तय किया गया कि मामले का समाधान नहीं होने तक जिला चेंबर के किसी भी कार्यक्रम का बहिष्कार किया जायेगा. प्राय: वक्ताओं ने जिला चेंबर को निशाना बनाया.
बैंक मोड़ चेंबर अध्यक्ष प्रभात सुरोलिया ने कहा कि जब वे संयुक्त सचिव थे तब उन्होंने जिला चेंबर के पक्षपात रवैये का पुरजोर विरोध किया था. उदय प्रताप सिंह (मामाजी) ने कहा कि उन्होंने जिलाध्यक्ष से इस बारे में कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए. वरीय उपाध्यक्ष सुदर्शन जोशी ने कहा बिना कारण बताये ऐसा कदम अशोभनीय है. पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बैंक मोड़ चेंबर का अपमान है. सचिव को रिमूव करते ही मैंने भी स्वयं को जिला चेंबर ग्रुप से लेफ्ट कर लिया.
संरक्षक विनय मिश्रा ने कहा बैंक मोड़ चेंबर , पुराना बाजार चेंबर एवं हीरापुर चेंबर के आंदोलन से जिला चेंबर अस्तित्व में आया, इसे भूलना नहीं चाहिए. वरीय उपाध्यक्ष ललित जगानानी ने कहा जिलाध्यक्ष ने सचिव को रिमूव कर अपनी अज्ञानता का परिचय दिया है.
अलोकतांत्रिक कदम का विरोध करते हुए जिला चेंबर के वॉट्सएप ग्रुप से लेफ्ट कर जाना चाहिए. जितेंद्र अग्रवाल व अशोक सर्राफ ने कहा कि पूर्व में भी जिलाध्यक्ष ने कई चेंबरों के पदाधिकारियों को अपमानित और ग्रुप से रिमूव किया है.
जिला चेंबर ग्रुप से लेफ्ट हुए : प्रभात सुरोलिया, ललित जगनानी, सुदर्शन जोशी, प्रभात वर्मा, संजय लोधा, उदय प्रताप सिंह, सुरेंद्र अरोड़ा आदि वाट्स एप्प के जिला चेंबर ग्रुप से लेफ्ट कर गये हैं.
जेपीटी की लड़ाई लड़ेगा बैंक मोड़ चेंबर : झारखंड प्रोफेशनल टैक्स की लड़ाई अब बैंक मोड़ चेंबर लड़ेगा. अध्यक्ष श्री सुरोलिया ने कहा कि प्रोफेशनल टैक्स व्यापार पर लागू हो ही नहीं सकता. हम ट्रेड यानी व्यापार करते है प्रोफेशन नहीं. जेपीटी के खिलाफ आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए एक कोर कमेटी का गठन किया गया.
बैठक में ये थे उपस्थित : सुशील नरनोली, प्रभात वर्मा, सुशील सांवरिया, नितिन पटेल, विकास पटवारी, भगवान वर्णवाल, दीपेश पटेल, शाहिद परवेज, बलबीर सिंह राजपाल, अनिल कुमार, संजय लोधा, जावेद खान, नारायण मोदी, नरेश खेरिया, कृष्णा खेतान, मुकेश सोमानी, रोहित लिखमानिया, प्रेम गंगेसरिया, प्रवीण पसारी, रवींद्र वर्मा, संदीप मुखर्जी, शक्ति प्रसाद, जितेंद्र सोनी, संजय केशरी, ओम अग्रवाल, नवल अग्रवाल, राजेश टंडन, अरुण सोनी, संजय सोनी आदि.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement