Advertisement
धनबाद : चिकित्सक बन चेन गायब कर दी, हो-हंगामा
धनबाद : जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में डिगवाडीह निवासी रशीदा खातून की सोने की चेन चोरी हो गयी. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की है. रशीदा ने बताया पोता अरदास रजा (डेढ़ वर्ष) को पेट दर्द होने के बाद शुक्रवार की रात यहां लाया गया था. सुबह एक व्यक्ति चिकित्सक बन कर […]
धनबाद : जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम में डिगवाडीह निवासी रशीदा खातून की सोने की चेन चोरी हो गयी. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत पुलिस में नहीं की है.
रशीदा ने बताया पोता अरदास रजा (डेढ़ वर्ष) को पेट दर्द होने के बाद शुक्रवार की रात यहां लाया गया था. सुबह एक व्यक्ति चिकित्सक बन कर उसके केबिन नंबर तीन में आया और बोला आपको नस की बीमारी है, चेक करके ठीक कर देंगे. यह कह कर सोने की चेन उतरवा ली. बाद में ठगी होने का पता चला. इस पर परिजनों ने हंगामा किया. इधर, संचालक डॉ निर्मल ड्रोलिया ने कहा कि नर्सिंग पब्लिक प्लेस है. इसकी जानकारी हमलोगों को नहीं है. हर मरीज के परिजन आते हैं. इसके लिए हमलोग चेतावनी बोर्ड भी लगा रखे हैं.
मुजफ्फरपुर : प्लेटफॉर्म पर बैठने की भी जगह नहीं, न संभले तो गिरना तय
मुजफ्फरपुर जक्शन पर इन दिनों निर्माण कार्य चल रहा है़ रेलवे के मुताबिक प्लेटफॉर्म की ऊंचाई बढ़ाई जा रही है, ताकि यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने में सुविधा हो़ जगह-रखी निर्माणी सामग्री, उखड़े स्लैब से यात्री परेशान है़ पिछले दो माह से ऊबड़-खाबड़ प्लेटफॉर्म से ही यात्रियों को ट्रेन में चढ़ना उतरना पड़ रहा है़ प्लेटफॉर्म पर काम की धीमी रफ्तार व बेतरतीब रखी निर्माण सामग्री कभी भी जान जोखिम में डाल सकता है़
सबसे अधिक परेशानी ट्रेन में चढ़ने के दौरान होती है़ ट्रेन की सीढ़ी व प्लेटफॉर्म के बीच में काफी गैप हो गया है़ दरअसल, प्लेटफॉर्म का स्लैब उखाड़ कर नया स्लैब लगाने का काम किया जा रहा है़ देरी होने से गैप उसी तरह छोड़ा हुआ है़
यह तस्वीर प्लेटफाॅर्म तीन-चार पर उतरने के लिए बनी सीढ़ी के पास की है़ यात्रियों को प्लेटफॉर्म से सीढ़ी के रास्ते ऊपर ले जाने में काफी परेशानी होती है़ ट्रेन लेट होने पर बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं. जगह-जगह बालू-गिट्टी का ढेर हाेने से आने-जाने में दिक्कत होती है़
प्लेटफाॅर्म पव जगह-जगह सरिया-छड़ रखे होने के कारण यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ इसके अलावा आने-जाने के दौरान यात्रियों को ठोकर लग कर सरिया से कट-फट जाने का भी हमेशा डर गला रहता है.
यह तस्वीर प्लेटफॉर्म बने प्याऊ की है़ प्याऊ को स्लैब से ढंक दिया गया है़ नीचे गिट्टी का ढेर है़ यात्री को रास्ते के लिए पानी भरने के लिए इस जोखिम से गुजरना होता है़ स्लैब से ठोकर लग कर कई बार यात्री चोटिल भी हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement