धनबाद: धनबाद थाना अंतर्गत लॉ कॉलेज के पास एक युवती के साथ रिक्शा चालक ने छेड़खानी की तो वहां के लोगों व उसके साथियों ने जम कर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद धनबाद थाना के हवाले कर दिया. आरोपी विष्णु महतो बाढ़ (बिहार) का रहने वाला है.
वह तेलीपाड़ा में रहता है. तेलीपाड़ा स्थित लॉ कॉलेज की छात्राएं सोमवार को क्लास कर बाहर निकल रही थी, तभी वहां पर खड़े रिक्शा वाले को कोर्टमोड़ छोड़ने के लिए बोला. उसके बाद रिक्शा वाला एक छात्रा को बैठा कर चलने लगा, उसी दौरान सुनसान सड़क पर लड़की के साथ छेड़खानी की.
लड़की ने हल्ला मचाया और अपने साथियों को फोन कर सूचना दी. कुछ लोग बाइक से तुरंत मौके पर पहुंचे और रिक्शावाले की जम कर धुनाई कर धनबाद थाना के हवाले कर दिया. फिलहाल लड़की ने थाना में किसी भी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की है.