Advertisement
धनबाद : 28 वें दिन भी ठप रहा कोयला का उठाव, आज बनेगी आगे के आंदोलन की रणनीति
धनबाद : कोयला का उठाव रविवार को 28 वें दिन भी ठप रहा. इसका प्रतिकूल असर हार्डकोक इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है. सोमवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की आपात बैठक बुलायी गयी है. कल की बैठक में जिले के सभी हार्डकोक एसोसिएशन एक मंच पर होंगे. बाघमारा क्षेत्र के एक से पांच व धनसार […]
धनबाद : कोयला का उठाव रविवार को 28 वें दिन भी ठप रहा. इसका प्रतिकूल असर हार्डकोक इंडस्ट्रीज पर पड़ रहा है. सोमवार को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की आपात बैठक बुलायी गयी है. कल की बैठक में जिले के सभी हार्डकोक एसोसिएशन एक मंच पर होंगे.
बाघमारा क्षेत्र के एक से पांच व धनसार कोलियरी में लोडिंग बंद रहने के मामले पर चर्चा होगी. कोयला उठाव ठप होने से इंडस्ट्रीज पर क्या असर पड़ रहा है, इस पर भी मंथन किया जायेगा.
हार्डकोक उद्यमियों की राय पर आगे की रणनीति तैयार की जायेगी. इसके पूर्व 27 नवंबर को इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की बैठक हुई थी. चाहें इंडस्ट्रीज बंद ही करना क्यों न पड़े, विधायक ढुलू को रंगदारी नहीं देने का ऐलान किया जा चुका है. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, डीजीपी, प्रधान सचिव आदि को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया गया है.
इधर, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन के सूत्रों की मानें तो आज भी हार्ड कोक से जुड़े सभी उद्यमी रंगदारी के खिलाफ खड़े हैं. उद्यमियों ने अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं. कोयला उठाव पर सरकार व स्थानीय प्रशासन को निर्णय लेना है. हार्ड कोक उद्यमी स्पष्ट कर चुके हैं कि अब मजदूरों की मजदूरी उनके एकाउंट में ही देंगे.
19 नवंबर से ठप है कोयला का उठाव : 19 नवंबर से लोडिंग बंद है. 18 नवंबर तक कोयला लोडिंग पर 650 रुपया प्रति टन लोडिंग लिया गया. 19 नवंबर से इसे बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति टन कर दिया गया. इसके बाद से कोयला का उठाव ठप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement