Advertisement
धनबाद : पांच करोड़ की खरीदारी में अनियमितता
धनबाद : पीएमसीएच के मेडिसिन व एनेस्थीसिया विभाग में खरीदे गये लगभग पांच करोड़ रुपये के सामान व उपकरणों की जांच करने रांची से आयी उच्चस्तरीय कमेटी को कई गड़बड़ियां मिली हैं. टीम गुरुवार को अस्पताल पहुंची. इसमें स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शशांक अखौरी, स्टेट मलेरिया अफसर विजय नाथ खन्ना व डायरेक्टर (एकाउंट्स) नर्सिंग […]
धनबाद : पीएमसीएच के मेडिसिन व एनेस्थीसिया विभाग में खरीदे गये लगभग पांच करोड़ रुपये के सामान व उपकरणों की जांच करने रांची से आयी उच्चस्तरीय कमेटी को कई गड़बड़ियां मिली हैं. टीम गुरुवार को अस्पताल पहुंची. इसमें स्वास्थ्य विभाग के उप सचिव शशांक अखौरी, स्टेट मलेरिया अफसर विजय नाथ खन्ना व डायरेक्टर (एकाउंट्स) नर्सिंग खलको शामिल थे. विभाग को शिकायत मिली थी कि कोलकाता की श्रीनाथ एजेंसी से तय दर से अधिक पर उपकरण व सामान खरीदे गये हैं. क्रय में अनियमितता का आरोप लगा है.
पहली जांच में टीम को गड़बड़ी के संकेत मिले हैं. हालांकि जांच में चार-पांच दिन लग सकते हैं. टीम ने प्रभारी अधीक्षक डॉ एके सिंह से खरीदारी के बारे में जानकारी ली. इससे जुड़े तमाम कागजात भी ले लिये. टीम के सदस्य पूर्वाह्न दस बजे से शाम 3.30 बजे तक जांच करते रहे. मौके पर डॉ आशुतोष कुमार, प्रवक्ता डॉ सुरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे. टीम सभी कागजात लेकर रांची रवाना हो गयी है.
सामान का किया क्लिनिकल वेरिफिकेशन : टीम ने क्रय किये सामान व उसकी कीमत देखी. बाद में मेडिसिन व एनेस्थीसिया विभाग में जाकर क्लिनिकल वेरिफिकेशन किया. डायलिसिस वार्ड में जाकर बेड देखा. मेडिसिन विभाग में लगे मॉनीटर आदि को देखा. लगभग दो घंटे तक वार्ड में सामान की जानकारी लेते रहे. बाजार रेट व क्रय किये गये रेट को भी अधिकारियों ने देखा. वर्ष 2017 में डायलिसिस के लिए चार बेड खरीदे गये थे. इसका मॉनिटर व अन्य उपकरण भी खरीदे गये.
गड़बड़ी मिली तो विजिलेंस को देंगे मामला : खन्ना
टीम के डॉ विजय नाथ खन्ना ने बताया कि हर क्रय की गंभीरता से जांच की जा रही है. अस्पताल में निरीक्षण करके जानकारी ली है. मेडिसिन व एनेस्थीसिया विभाग के दर्जनों सामान व उपकरण खरीदे गये थे. श्रीनाथ एजेंसी से सामान खरीदे गये हैं. कागजात की जांच जारी है. जरूरत पड़ी तो मामले को निगरानी को भी दे सकते हैं. हालांकि अभी ज्यादा कुछ नहीं बता सकते.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement