Advertisement
धनबाद : अवैध कनेक्शन वैध करने का अभियान जारी, माफिया बेच रहे टैंकर से जमाडा का पानी
धनबाद : अवैध जल संयोग को वैध बनाने का जमाडा का अभियान बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. आज जांच टीम ने कटगोला मैदान में 47 घरों का सर्वे किया. आठ अवैध जल संयोग पाये गये. पांच नये जल संयोग के लिए आवेदन की बात सामने आयी. व्यवसायी अभय जैन का अवैध जल संयोग […]
धनबाद : अवैध जल संयोग को वैध बनाने का जमाडा का अभियान बुधवार को आठवें दिन भी जारी रहा. आज जांच टीम ने कटगोला मैदान में 47 घरों का सर्वे किया. आठ अवैध जल संयोग पाये गये. पांच नये जल संयोग के लिए आवेदन की बात सामने आयी. व्यवसायी अभय जैन का अवैध जल संयोग वैध कराने के लिए टीम ने उन्हें एक सप्ताह का समय दिया.
जांच टीम में मो. असलम, अजय कुमार सिंह, रामशरण चौबे तथा सुरेश नारायण शामिल थे. टीम ने सार्वजनिक रूप से यह घोषणा की कि जिनको नया कनेक्शन लेना है और उनके पास सारे कागजात मौजूद हैं, उन्हें 8283 रुपये देने होंगे. जिनके पास घर का कागजात नहीं है, वे आधार कार्ड के आधार पर कनेक्शन ले सकते हैं. इसके लिए 13,283 रुपये की मोटी रकम ढीली करनी होगी. ऐसे लोगों को नक्शा, एफिडेविट, मीटर, मीटर चेंबर, पाइप लाइन बिछाने की जिम्मेदारी जल संयोग लेने वाले की होगी.
सामने आयी चौंकाने वाली बात : जामाडोबा-पुटकी जलापूर्ति लाइन को पानी माफियाओं ने जगह-जगह क्षतिग्रस्त कर दिया है. ये लोग टैंकरों में पानी भर कर उसकी बिक्री कर रहे हैं. टीम ने यह भी पाया कि जून 2018 में नये जल संयोग के लिए झरिया-1 में 133 तथा झरिया-2 में 23 आवेदन आये थे. वे आवेदन अभी तक लंबित पड़े हैं. अगर इन आवेदनों पर कार्यवाही होती तो सरकार को राजस्व प्राप्त होता. केंदुआ में 19 मई, 2017 को कैंप लगाया गया था. उसमें कुल 115 आवेदन मिले थे. 32 आवेदनों को अब तक बेवजह लटका कर रखा गया है.
जमाडा कर्मियों काे सप्ताह भर में मिलेगा वेतन
धनबाद. जमाडा कर्मियों के लिए यह खबर खुशी देने वाली है. प्राधिकार इन्हें एक सप्ताह के अंदर एक माह का वेतन भुगतान कर देगा. वेतन देने की औपचारिकता पूरी की जा रही है. टीएम इंद्रेश शुक्ला ने बताया कि नियमित कर्मियों काे वेतन भुगतान किया जा रहा है. साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों की किस्त का भुगतान भी शुरू हो जायेगा.
बताया कि बाजार फीस की मिली राशि को सरकार के खाते से लेने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. प्रक्रिया पूरी होते ही वेतन भुगतान कर दिया जायेगा. इधर, कर्मी धर्मनाथ सिंह ने अपनी बीमारी के इलाज के लिए दस माह का वेतन मांगा था. उन्हें फिलहाल पांच माह का वेतन एकमुश्त देने का आदेश हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement