Advertisement
बस्ताकोला एरिया में 1.68 करोड़ का डीजल घोटाला, ब्रेकडाउन व अनुपयोगी डंपरों के नाम पर भी उठाव
धनबाद : ब्रेकडाउन (खराब) व अनुपयोगी डंपर के नाम पर भी डीजल भराया. इतना ही नहीं ओबी व कोल डंप की दूरी भी कागज पर बढ़ा दी गयी. बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया में डीजल क्रय के नाम पर एक करोड़ 68 लाख रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आयी है. डीजल घोटाला का खुलासा सरकारी ऑडिट में […]
धनबाद : ब्रेकडाउन (खराब) व अनुपयोगी डंपर के नाम पर भी डीजल भराया. इतना ही नहीं ओबी व कोल डंप की दूरी भी कागज पर बढ़ा दी गयी. बीसीसीएल बस्ताकोला एरिया में डीजल क्रय के नाम पर एक करोड़ 68 लाख रुपये की गड़बड़ी पकड़ में आयी है. डीजल घोटाला का खुलासा सरकारी ऑडिट में हुआ है.
जानकारी के अनुसार प्रधान निदेशक ऑडिट एवं एक्स ऑफिसियो मेंबर ऑडिट बोर्ड -टू द्वारा बीसीसीएल के बस्ताकोला एरिया में वित्तीय वर्ष 2015-16, 16-17 एवं 17-18 का ऑडिट किया गया. ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार कागज पर बस्ताकोला एरिया से ओबी डंप की दूरी 2.5 किमी तथा कोल डंप की दूरी दो किमी दिखायी गयी.
जबकि वास्तविक दूरी जांच के दौरान दो एवं डेढ़ किमी निकली. डीजल का क्रय कागज पर दिखायी गयी दूरी के अनुसार की गयी. साथ ही चार जल टैंकर के उपयोग को दिखाया गया है. जबकि एक टैंकर पूरे तीनों वित्तीय वर्ष के दौरान खराब पड़ा रहा. वास्तव में उसका उपयोग हुआ ही नहीं. कागजी रिकॉर्ड व वास्तविक जांच व उपयोग के आधार पर एक करोड़ 68 लाख रुपये से अधिक का डीजल क्रय में गड़बड़ी पकड़ में आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement