Advertisement
धनबाद : 1932 पुलिसकर्मियों ने की वोटिंग, आज आयेगा परिणाम
धनबाद : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. आधी रात तक मतों की गिनती शुरू नहीं हुई थी. परिणाम सोमवार को ही घोषित किया जा सकेगा. वोटिंग धनबाद पुलिस लाइन, टुंडी व रांची में हुई. टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह व बेगनरिया पिकेट पर तैनात जवानों ने टुंडी थाना […]
धनबाद : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन धनबाद शाखा का चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. आधी रात तक मतों की गिनती शुरू नहीं हुई थी. परिणाम सोमवार को ही घोषित किया जा सकेगा.
वोटिंग धनबाद पुलिस लाइन, टुंडी व रांची में हुई. टुंडी, पूर्वी टुंडी, मनियाडीह व बेगनरिया पिकेट पर तैनात जवानों ने टुंडी थाना में वोटिंग की. जैप वन रांची में प्रशिक्षण ले रहे जवानों के साथ रांची में प्रतिनियुक्त जवानों ने वहीं वोटिंग की. धनबाद जिले के विभिन्न थाना व ओपी में तैनात जवानों ने पुलिस लाइन में वोटिंग की. रांची व टुंडी से देर शाम मतपेटी पुलिस लाइन पहुंच गयी है. धनबाद पुलिस लाइन में 1577, टुंडी में 113 व रांची में 242 जवानों ने मतदान किया. जिला बल के लगभग 2330 आरक्षी व हवलादर मेंस एसोसिशन चुनाव में वोटर थे.
कुल 1932 पुलिस जवानों ने वोटिंग की है. सात पदों के लिए कुल 28 पुलिस वालों (चार पैनल) ने नामांकन दाखिल किया था. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मंत्री, संयुक्त मंत्री, कोषाध्यक्ष, केंद्रीय सदस्य, अंकेक्षक के एक-एक पदों का चुनाव होना है. 28 डेलीगेट का भी चुनाव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement