21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बच सकी घायल बच्ची लुइस, धनबाद में तोड़ा दम

रानीश्वर : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी के आगे सिमुलती गांव के पास रविवार को सड़क हादसे में घायल हुई बच्ची लुइस मरांडी ने भी दम तोड़ दिया है. पीएमसीएच धनबाद में ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मां पत्तामुनी टुडू व भाई एडवीन मरांडी की मौत हो गयी […]

रानीश्वर : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के पत्ताबाड़ी के आगे सिमुलती गांव के पास रविवार को सड़क हादसे में घायल हुई बच्ची लुइस मरांडी ने भी दम तोड़ दिया है. पीएमसीएच धनबाद में ईलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मां पत्तामुनी टुडू व भाई एडवीन मरांडी की मौत हो गयी थी. एक अन्य वसंत कुमार मांझी भी हादसे के शिकार बने थे, उनकी भी जान चली गयी थी.
लुइस की मौत के बाद इस हादसे में हादसे में मरने वालों की संख्या चार पहुंच गयी है. एक ही परिवार तीन सदस्यों की मौत से रानीश्वर के धानभाषा व चकपलसा गांव में शोक की लहर है. मृतका पत्तामुनी टुडू चकपलसा गांव की आंगनबाड़ी सेविका थी. गांव में सन्नाटा छाया हुआ है़ चकपलसा गांव की बहु पत्तामुनी का मायका इसी प्रखंड के धनबासा गांव में था. धनबासा गांव में भी शोक की लहर है़
तीनों का शव एक की जगह दफनाया जायेगा : पत्तामुनी टुडू व उनके बेटे एडवीन मंराडी का शव पोस्टमार्टम के बाद चकपलसा गांव लाया गया. बाद में बेटी लुइस का भी शव पहुंचा. तीनों के शव को एक ही जगह चकपलसा गांव में अपने घर के पास ही दफनाया जायेगा. पत्तामुनी के पति जमीन मरांडी की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ही झटके में उनकी पूरी दुनिया ही उनसे दूर हो गयी. बीएसएफ में लंबी सेवा देने के बाद उन्हें लगा था कि परिवार को वे समय देंगे, पर होनी को कुछ और ही मंजूर था. वे अगस्त महीने में ही सेवानिवृत्त होकर घर लौटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें