Advertisement
जीएनएम छात्राएं ताला तोड़ डॉक्टरों के क्वार्टर में घुसीं, प्रबंधन ने किया केस
धनबाद : हॉस्टल व शौचालय की कमी झेल रहीं पीएमसीएच की 153 जीएनएम ने रविवार को आक्रामक रुख अपना लिया. छात्राओं ने सुबह में पीएमसीएच आकर यहां सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के बंद क्वार्टर का ताला तोड़ दिया और उसमें प्रवेश कर गयीं. निजी सुरक्षा व होमगार्ड के जवान को भी छात्राओं ने खदेड़ दिया. […]
धनबाद : हॉस्टल व शौचालय की कमी झेल रहीं पीएमसीएच की 153 जीएनएम ने रविवार को आक्रामक रुख अपना लिया. छात्राओं ने सुबह में पीएमसीएच आकर यहां सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के बंद क्वार्टर का ताला तोड़ दिया और उसमें प्रवेश कर गयीं. निजी सुरक्षा व होमगार्ड के जवान को भी छात्राओं ने खदेड़ दिया.
प्रबंधन की सूचना पर सरायढेला पुलिस घटना स्थल पहुंची. लेकिन छात्राओं के गुस्से के आगे पुलिस भी पीछे हो गयी. दोपहर बाद पीएमसीएच प्राचार्य डॉ शैलेंद्र कुमार ने छात्राओं के खिलाफ सरायढेला थाना में केस कर दिया. बावजूद इसके देर रात तक छात्राएं क्वार्टर में ही बैठी रहीं. बता दें कि पिछले दिन सरकार ने वेयर हाउस को खाली करने का आदेश दिया था, जबकि छात्राओं के लिए कोई विकल्प नहीं बताया गया था.
वेयर हाउस में शौचालय जाम, पानी के लिए त्राहिमाम : कोर्ट मोड़ स्थित सदर प्रांगण के वेयर हाउस में फिलहाल छात्राएं रह रही हैं. इस वर्ष 40 नयी छात्राएं एडमिशन के माध्यम से आ गयीं. लेकिन 153 छात्राएं की जगह मात्र दो शौचालय से स्थिति खराब हो गयी. कई दिनों से शौचालय जाम हो गया, तो पानी के लिए छात्राओं को बाहर से बाल्टी से लाना पड़ रहा था. कई दिनों से छात्राओं ने जीएनएम के प्राचार्य व पीएमसीएच के प्राचार्य को पत्र लिखकर स्थिति से अवगत कराया था. लेकिन कार्रवाई नहीं होता देख, छात्राओं का गुस्सा आखिरकर फूट गया.
हथौड़ी लेकर आयी, गार्ड को कहा-हटो नहीं तो सिर फोड़ दूंगी
व्यवस्था से परेशान छात्राएं सुबह साढ़े सात बजे ही सदर प्रांगण से हथौड़ी व छेनी लेकर पीएमसीएच पहुंच गयी. यहां सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के लिए हाल में मरम्मत किये गये क्वार्टर पहुंच गयी. यहां पर हथौैड़ी से छात्राएं ताला तोड़ने लगी. निजी व होमगार्ड के जवानों ने रोकना चाहा, तो गुस्से में आग बबूला छात्राओं ने कहा कि यहां से हट जाओ नहीं तो आप लोगों को सिर फोड़ दूंगी. छात्राओं के गुस्से से गार्ड भी पीछे हट गये. गार्ड ने इसकी सूचना प्राचार्य डॉ शैलेंद्र को दी. सुबह नौ बजते-बजते छात्राओं ने अपना सामान यहीं पर रख दिया और खाना बनाकर खाने लगी.
सराढेला पुलिस से भी बकझक : प्राचार्य की सूचना पर सरायढेला पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, लेकिन छात्राओं ने अपना दुखड़ा सुना दिया. इसके बाद यहं से पुलिस भी छात्राओं को हटाए बिना लौट गयी. पुलिस ने प्रबंधन को लिखित शिकायत करने को कहा, तब पुलिस ने कार्रवाई करने की बात कही. दोपहर बाद प्रबंधन ने केस कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement