17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : मेरा बूथ सबसे मजबूत. धनबाद के भी कार्यकर्ताओं को पीएम ने किया संबोधित

नयी दिल्ली/धनबाद : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तेल के बढ़ते दाम, राफेल विमान सौदे आदि मुद्दों पर सरकार को घेर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया. मोदी ने कहा कि अपने झूठों को चलाने के लिए कांग्रेस […]

नयी दिल्ली/धनबाद : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तेल के बढ़ते दाम, राफेल विमान सौदे आदि मुद्दों पर सरकार को घेर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब दिया.
मोदी ने कहा कि अपने झूठों को चलाने के लिए कांग्रेस बेशर्मी का सहारा ले रही है. कहा कि कांग्रेस का एक मात्र एजेंडा दूसरों पर कीचड़ उछाकर, झूठी खबरें फैलाकर गुमराह करने का है, जबकि देश की जनता के विश्वास से वर्तमान सरकार बड़े और कड़े फैसले ले रही है. पूरा देश जानता है कि कांग्रेस सरकार के रूप में भ्रष्ट और विफल थी.
धनबाद, बिलासपुर, बस्ती, चित्तोड़गढ़ और मंदसौर के बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल को कभी याद तक नहीं किया और आज जब देश सरदार साहब का सम्मान कर रहा है, तो यह बात इनसे हजम नहीं हो रही है.
कहा कि गुजरात में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा बन रही है. मैंने एक ट्वीट देखा वे (राहुल) कहते हैं कि सरदार पटेल की प्रतिमा चाइनीज है. वे इसकी तुलना चाइनीज जूतों से करते हैं. क्या सरदार की तुलना हम चाइनीज जूतों से करनी चाहिए? सरदार पटेल के लिए कांग्रेस में इतनी नफरत है कि वे प्रतिमा पर भी गाली-गलौज करने लगे.
सिर्फ किताबी ज्ञान और शिक्षा से संतुलित विकास संभव नहीं: प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कहा कि ज्ञान और शिक्षा सिर्फ किताबी नहीं हो सकते हैं.
शिक्षा का मकसद व्यक्ति के हर आयाम का संतुलित विकास करना है और संतुलित विकास नवोन्मेष (इनोवेशन) के बिना संभव नहीं है. हमें इस वास्तविकता को स्वीकार करना होगा कि आज दुनिया में कोई भी देश, समाज या व्यक्ति एकाकी होकर नहीं रह सकता. हमें ‘वैश्विक नागरिक और विश्व परिवार’ के दर्शन पर सोचना ही होगा. यह दर्शन हमारे संस्कारों में प्राचीन काल से ही मौजूद है. विज्ञान भवन में आयोजित ‘पुनरुत्थान के लिए शिक्षा पर अकादमिक नेतृत्व’ विषय पर मोदी ने कहा कि हमारे प्राचीन तक्षशिला, नालंदा, विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालयों में ज्ञान के साथ नवोन्मेष पर भी जोर दिया जाता था. नवोन्मेष के बिना जिंदगी ठहर जाती है.
एबीवीपी के छात्र गुरु को धमकी दें, यह कैसा संस्कार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक शिक्षक द्वारा एबीवीपी के नेताओं का पैर छूने वाला वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को भाजपा पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा कि गुरु को ब्रह्मा, विष्णु, महेश मानने वाले इस देश में एक शिक्षक को धमकी देना कौन-सा संस्कार है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में एक शिक्षक एबीवीपी नेताओं के पैर छूते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो मंदसौर के पीजी कॉलेज का है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें