Advertisement
जनता छाती पीट रही, बिगड़े हैं हालात, बिन पानी के दिन कटे, बिन बिजली रात
धनबाद : बुधवार का हाल यह है कि कहीं एक दिन बाद तो कहीं दो दिन बाद नल खुले. मंगलवार को कहीं जलापूर्ति नहीं हुई थी. जबकि सोमवार 19 में से आठ जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं हुई थी. बताया गया कि डीवीसी की लोड शेडिंग के अलावा भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप खराब […]
धनबाद : बुधवार का हाल यह है कि कहीं एक दिन बाद तो कहीं दो दिन बाद नल खुले. मंगलवार को कहीं जलापूर्ति नहीं हुई थी. जबकि सोमवार 19 में से आठ जलमीनारों से जलापूर्ति नहीं हुई थी. बताया गया कि डीवीसी की लोड शेडिंग के अलावा भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में मोटर पंप खराब हो गया था. ऐसे भी लंबे समय से एक टाइम पानी मिल रहा है.
समय ठीक नहीं है. कभी सुबह, कभी दोपहर, कभी शाम तो कभी रात को. बुधवार को पानी खुला तो कम समय के लिए. पानी गंदा भी बहुत था. लोगों ने बताया कि मनईटांड़, गोल्फ ग्राउंड, स्टीलगेट, पुलिस लाइन, धोबाटांड़ किसी भी इलाके में पंद्रह मिनट से अधिक तक पानी नहीं दिया गया. पेयजल विभाग का इस पर तर्क है कि जलमीनार से दूर-दराज के इलाके में ही पानी कम मिला होगा. पानी का फोर्स भी काफी कम था. पुराना बाजार, बरमसिया, मटकुरिया, मनईटांड़, धनसार और वासेपुर में सुबह की जगह शाम को जलापूर्ति की गयी.
पुराना बाजार के लोगों ने जलमीनार पर बोला धावा, भागे ऑपरेटर
तीन दिनों से पानी नहीं मिलने से नाराज पुराना बाजार के लोगों ने बुधवार को पुराना बाजार पानी टंकी पर धावा बोल अपने गुस्से का इजहार किया. लोगों का आक्रोश देख वहां का ऑपरेटर भाग खड़ा हुआ. शाम साढ़े पांच बजे से साढ़े सात बजे तक लोगों ने वहां विभाग व सरकार के खिलाफ नारे लगाये. लोगों ने बताया कि पिछले एक साल से क्षेत्र में जल संकट है. कभी भी बीस मिनट से अधिक पानी नहीं दिया जाता है. तीन दिन से पानी बिल्कुल नहीं दिया गया. जिसके कारण वे लोग प्रदर्शन को बाध्य हुए.
दरी मुहल्ला, रतनजी रोड, टेंपल रोड के लोग पुराना बाजार जलमीनार के पानी से ही अपना काम चलाते है. दरी मुहल्ला में एक भी सरकारी चापाकल नहीं है. पानी नहीं मिलने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
फोन करने पर की जाती है बदतमीजी : दरी मुहल्ला के जीतेंद्र अग्रावल ने बताया कि पानी कब मिलेगा, पूछने पर बदतमीजी की जाती है. अाज उन्होंने बोला था कि शाम के साढ़े सात तक पानी दे दिया जायेगा. मगर पानी नहीं दिया गया. दोबारा फोन करने पर बोला कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बिजली चली गयी है. पानी का कोई भरोसा नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement