Advertisement
दुष्कर्म के आरोपी ने फिर पीड़िता को छेड़ा ग्रामीणों ने करा दी शादी, लड़का मुकरा
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. इसके बाद लड़के की ओर लड़की को अपनाने से इनकार करने पर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक समाज के लोग व पीड़िता थाना में जुटे हुए हैं. क्या […]
बरवाअड्डा : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत निचितपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. इसके बाद लड़के की ओर लड़की को अपनाने से इनकार करने पर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. समाचार लिखे जाने तक समाज के लोग व पीड़िता थाना में जुटे हुए हैं.
क्या है मामला : खरनी पंचायत के कोनारटांड़ गांव निवासी रूपेश मरांडी (25 वर्ष) का प्रेम पिछले एक साल से निचितपुर की अनिता कुमारी (22 वर्ष) से चल रहा था. तीन माह पूर्व दोनों को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा था. मामले को लेकर हुई पंचायती में दोनों की शादी कराने का निर्णय लिया गया. इस पर रूपेश के पिता नेे फैसला मानने से इनकार कर दिया. वहीं मौका पाकर रूपेश भी भाग गया. इसके बाद प्रेमिका अनिता ने बरवाअड्डा थाना में रूपेश के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला दर्ज कराया था.
इस मामले में रूपेश एक माह पूर्व ही जमानत पर जेल से निकला था. ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांच बजे करमा नृत्य के दौरान रूपेश अपने साथियों के साथ बाइक से निचितपुर पहुंचा और अनिता से छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर ग्रामीणों ने रूपेश को पकड़कर बंधक बना लिया. इसकी सूचना सोनोत संताल समाज के पदाधिकारियों एवं बरवाअड्डा थाना को दी.
इसके बाद समाज के सचिव अनिल टुडू, झामुमो नेता रतिलाल टुडू, संजय सोरेन, सुशील मरांडी समेत ग्रामीण पहुंचे और बैठक की. सर्वसम्मति से गांव स्थित बूढ़ा-बूढ़ी थान में दोनों की शादी करा दी गयी. बाद में रूपेश के पलट जाने पर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं रूपेश का कहना है कि वह जेनरेटर लेने गांव आया था. यहां जबरन उसकी शादी अनिता से करा दी गयी. समाचार लिखे जाने तक लोग थाना में ही डंटे हुए हैं.
इस संबंध में थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. मौके पर देवीलाल किस्कू, लुबीन मरांडी, बाबू राम हेंब्रम, धीरेन सोरेन, सुनील हेंब्रम, युगल सोरेन, पूनम देवी, बसंती देवी, दर्शनी देवी, सरजू मुर्मू, वीरू मुर्मू, वीरेंद्र सोरेन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement