Advertisement
रवि शास्त्री की जगह दूसरे कोच पर हो विचार
धनबाद : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को बदल देना चाहिए. रविवार को यहां क्रीड़ा भारती के कार्यक्रम में शामिल होने आये श्री चौहान ने यहां सिंफर मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके […]
धनबाद : पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं यूपी सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को बदल देना चाहिए. रविवार को यहां क्रीड़ा भारती के कार्यक्रम में शामिल होने आये श्री चौहान ने यहां सिंफर मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि उनके विचार से भारतीय क्रिकेट टीम के कोच को बदलने का समय आ गया है. रवि शास्त्री कमेंट्री बॉक्स में ही अच्छे लगते हैं. इंग्लैंड दौरा में भारतीय क्रिकेट टीम के लचर प्रदर्शन से कोच अपने को अलग नहीं कर सकते.
मोदी सरकार में बढ़ी है खेल सुविधा: एक सवाल के जवाब में श्री चौहान ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में भारत में खेल के क्षेत्र में तरक्की हुई है. सुविधाएं बढ़ी हैं. एशियन गेम्स में भारत का इस बार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हुआ है. देश के खेल मंत्री राजवर्द्धन सिंह राठौड़ अच्छा काम कर रहे हैं. कहा कि सरकार ने पूरे देश के सभी प्रखंडों में मिनी स्टेडियम बनाने का निर्णय लिया है.
धनबाद में भी अधूरे मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निर्माण जल्द पूरा होगा. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास से बात हुई है. राज्य सरकार ने इसके लिए आठ करोड़ रुपये आवंटित किया है. इस दौरान झारखंड सरकार के खेल मंत्री अमर बाउरी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement