29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालीचक कोलियरी में कर्मियों को बंधक बना कर घंटों लूटपाट

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी की 2 नंबर चानक पिट में शनिवार की देर रात करीब एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दर्जनों कर्मियों को बंधक बनाकर घंटों लूटपाट की. अपराधियों ने छह मोबाइल फोन, एक सोने का लॉकेट, विश्कर्मा पूजा का इकट्ठा किया गया चंदा 10 हजार रुपये लूट […]

पुटकी : पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी की 2 नंबर चानक पिट में शनिवार की देर रात करीब एक दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दर्जनों कर्मियों को बंधक बनाकर घंटों लूटपाट की. अपराधियों ने छह मोबाइल फोन, एक सोने का लॉकेट, विश्कर्मा पूजा का इकट्ठा किया गया चंदा 10 हजार रुपये लूट कर चलते बने. अपराधी करीब डेढ़ घंटे तक घटना को अंजाम देते रहे, लेकिन इस दौरान सीआइएसएफ गश्ती दल के नहीं पहुंचने पर मजदूरों में रोष है.
शनिवार को रात्रि पाली में ड्यूटी पर मौजूद बीसीसीएल कर्मी बालमुकुंद ठाकुर, आदेशी बाउरी, महावीर पासवान आदि ने बताया कि शनिवार की रात करीब दो बजे चार अपराधी मुंह पर गमछा लपेटे चानक पिट पर आ धमके आैर सभी कर्मियों को खोज-खोज कर चाला की ओर ले गये. वहां सभी के साथ मारपीट करते हुए बंधक बना लिया. इसी बीच सात-आठ आैर अपराधी भी आ गये और पिस्तौल आैर भुजाली की नोक पर लूटपाट करने लगे. अपराधियों ने सभी कर्मियों से मोबाइल फोन, नकदी और महावीर पासवान के गले से सोने का लॉकेट(कीमत साढ़े सात हजार) लूट लिया.
लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने कर्मी मुन्ना भुईयां के साथ मारपीट भी की. सभी अपराधी 20 से 30 आयु वर्ग के थे आैर आपस में हिंदी में बातचीत कर रहे थे. जाते-जाते अपराधियों ने धमकी दी कि अगर पुलिस को सूचना दी तो बम से उड़ा देंगे. अपराधियों ने ड्यूटी में ओवरमैन एसपी सिंह, सरदार अफरोज खान, गोविंद यादव, बद्री पासी, सुरेश पासवान, सीताराम मल्लाह आदि को भी बंधक बनाया था. कर्मियों ने बताया कि अपराधियों के जाने के बाद उनलोगों ने सीआइएसएफ, पुटकी पुलिस, बीसीसीएल अधिकारियों को सूचना दी. पुटकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें