Advertisement
रात-रात भर तड़पा रहा डीवीसी, लोडशेडिंग जारी
धनबाद : बिजली संकट जारी है. शुक्रवार की रात गणेशपुर व गोधर के दोनों फीडर से पांच घंटे की लोड शेडिंग की गयी. गणेशपुर वन व टू में शुक्रवार की शाम 7:00 से 9:00 बजे, रात 10:00 से 12:00 बजे और सुबह 3:00 से 4:00 बजे तक लोड शेडिंग की. इससे मनईटांड़, भूली, खरिकाबाद आदि […]
धनबाद : बिजली संकट जारी है. शुक्रवार की रात गणेशपुर व गोधर के दोनों फीडर से पांच घंटे की लोड शेडिंग की गयी. गणेशपुर वन व टू में शुक्रवार की शाम 7:00 से 9:00 बजे, रात 10:00 से 12:00 बजे और सुबह 3:00 से 4:00 बजे तक लोड शेडिंग की. इससे मनईटांड़, भूली, खरिकाबाद आदि क्षेत्रों के लोग प्रभावित हुए.
वहीं गोधर के दोनों फीडर में शाम 7:00 से 9:00 बजे, रात 12:00 से 2:00 और सुबह 5:00 से 6:00 लोड शेडिंग की गयी. इससे बैंक मोड़, पुराना बाजार, वासेपुर, नया बाजार, धैया आदि क्षेत्र के लोग प्रभावित हुए. दिन में सुबह 6:00 बजे के बाद शहर में लोड शेडिंग नहीं हुई. हालांकि गणेशपुर वन में शाम को एक घंटा 4:00 से 5:00 लोड शेडिंग की गयी. शनिवार के दिन में डीवीसी ने लोगों को राहत दी. इससे लोग कम परेशान दिखे.
डीवीसी को लोडशेडिंग बंद करने का आदेश नहीं आया : जेबीवीएनएल के द्वारा डीवीसी को 350 करोड़ रुपये भुगतान के बाद भी लोड शेडिंग बंद नहीं की गयी है. डीवीसी के अधिकारी बताते है कि उन्हें अभी लोड शेडिंग बंद करने का आदेश नहीं आया है. लिहाजा लोड शेडिंग जारी रहेगी. अाधिकारिक सूत्रों की मानें तो डीवीसी और साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के इंतजार में है. जेबीवीएनएल से यह रकम मिलते ही लोड शेडिंग बंद कर दी जायेगी.
आज बैंक मोड़ में कटेगी तीन घंटे बिजली : शहरी विद्युतीकरण को लेकर ऊर्जा विभाग सुबह 8:00 से 11:00 तक बिजली कटौती करेगा. इससे बैंक मोड़, पंजाबी मुहल्ला, विकास नगर, झरिया रोड, मटकुरिया आदि जगह के लोग प्रभावित होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement