29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र सिंह गोलीकांड में चचेरे भाई सिंटू ने किया सरेंडर, जेल गया

धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गोलियों से हमला करने के मामले में आरोपी उसके चचेरे भाई देवव्रत सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. सिंटू को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ के लिए सिंटू को रिमांड करेगी. सिंटू पर उपेंद्र की रेकी […]

धनबाद : रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह पर गोलियों से हमला करने के मामले में आरोपी उसके चचेरे भाई देवव्रत सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने सोमवार को अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. सिंटू को न्यायिक हिरासत में धनबाद जेल भेज दिया गया है. पुलिस पूछताछ के लिए सिंटू को रिमांड करेगी. सिंटू पर उपेंद्र की रेकी कर शूटरों को बताने का आरोप है. मामले में सिंटू का बड़ा भाई प्रियव्रत सिंह उर्फ पिंटू सिंह व ऋतिक खान जेल में है. पुलिस जेल में बंद प्रिस खान को भी केस में रिमांड कर ली है. ऋतिक ने 30 जुलाई को सरेंडर किया था. प्रिंस ने दूसरे केस में सरेंडर किया था. लेकिन पुलिस ने उपेंद्र गोलीकांड में उसे रिमांड कर लिया है.

आरोप है कि पिंटू ने एक लाख सुपारी देकर शूटर हायर किया था. राजेश चौहान ने शूटर व हथियार उपलब्ध कराये थे. बैंक मोड़ पुलिस ने मटकुरिया रेलवे कॉलोनी निवासी रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह गोलीकांड में शामिल तीन शूटरों भीम सिंह (पिता विनय सिंह), अमित पासवान (पिता अर्जुन पासवान) व सूरज सिंह (पिता शंभू सिंह) तीनों नया धौड़ा कुस्तौर, थाना केंदुआडीह) को 27 मई को गिरफ्तार किया था. पल्सर बाइक सवार तीनों केंदुआडीह से धनबाद स्टेशन की ओर आ रहे थे. पुलिस मामले में भीम, अमित व सूरज की पहचान परेड भी करा चुकी है. जेल में परेड में उपेंद्र तीनों की पहचान कर चुका है. भीम व अमित फायरिंग कर रहा था. कुछ दूरी पर सूरज व पिंटू बाइक स्टार्ट कर खड़ा था. बैंक मोड़ में कार सवार उपेंद्र पर 22 मार्च की शाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी. उपेंद्र को सात गोलियां मारी गयी थी. ऑपरेशन कर पांच गोली निकाल दी गयी है. उपेंद्र के सीने व बांयें हाथ में एक-एक गोली अभी भी फंसी हुई है. उपेंद्र मिशन हॉस्पिटल दुगार्पुर व एम्स दिल्ली से इलाज करा पांच मई को घर लौटा है. डॉक्टरों ने उसे आराम की सलाह दी है. मामले में आरोपी रजेश चौहान अभी फरार चल रहा है.

पुलिस पूछताछ के लिए सिंटू सिंह को रिमांड पर लेगी
सिंटू पर उपेंद्र की रेकी कर शूटरों को बताने का है आरोप
सहेली ने नहीं बताया दोनों क्यों जा रही थीं धनबाद
परिजन मान रहे मामला हत्या का
मालूम हो कि 29 अगस्त को पुलिस में राधा कृष्ण मंदिर परिसर से सोनाली कुमारी एवं खुशबू कुमारी नामक छात्राओं को बेहोशी की हालत में पाया था. पुलिस ने इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां एक दिन बाद इलाज के दौरान ही खुशबू कुमारी की मौत हो गयी थी. होश आने के बाद खुशबू का बयान लिया गया. परिजन मामले को हत्या का मान रहे हैं. विधायक फूलचंद मंडल, 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो, मायुमो नेता बबलू महतो, प्रमुख श्वेता कुमारी, मासस प्रखंड अध्यक्ष गणेश महतो सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने पुलिस प्रशासन से मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग की है.
भारत बंद का मिलाजुला असर, जिले में 482 समर्थक गिरफ्तार और रिहा
कांग्रेस नेताओं ने बंद को सफल बताया
धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक सोमवार की शाम पांच बजे पार्टी के जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. श्री सिंह ने कहा कि धनबाद में भारत बंद पूरी तरह सफल रहा. धनबाद की जनता ने स्वत: अपनी दुकान, प्रतिष्ठान व वाहनों को बंद कर मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की. झामुमो, झाविमो, राजद, भाकपा समेत तमाम वाम दलों ने बंद को ऐतिहासिक बना दिया. सीएम व सरकार के इशारे पर पुलिस के द्वारा जो दंडात्मक एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई यह लोकतंत्र की हत्या है. कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निंदा करती है.
बैठक में ओपी लाल, विजय कुमार सिंह, मदन महतो, शमशेर आलम, संतोष सिंह, अभिजीत राज, मनोज यादव, रवि चौधरी, राशिद रजा अंसारी, नीलम चौधरी, विवेकानंद चौधरी, माला झा, सर्फुद्दीन अंसारी, राजू दास, जगदीश साहू, पप्पू कुमार तिवारी, किरिटी भूषण रूज, विदेशी सिंह, अनिल साव, दिलीप मिश्रा, दुर्गा दास, सुरेश चंद्र झा, रामप्रीत यादव, सीता राणा, रेखा देवी, मीना प्रजापति, लगनदेव यादव, समर सिंह, पप्पू पासवान सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे.
विपक्ष की तैयारी पर भारी सरकारी मशीनरी सड़क पर उतरने से पहले ही नेता गिरफ्तार
झरिया में मिला-जुला असर, 150 नेता-कार्यकर्ता गिरफ्तार
समर्थकों ने नहीं दिखायी हिम्मत
पूर्वी टुंडी : बंद का असर क्षेत्र में कहीं नजर नहीं आया. अन्य दिनों की तरह वाहनों को आवागमन हुआ और दुकानें खुली रहीं. लटानी चौक पर झामुमो और झाविमो के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू की, तभी बीडीओ सुरेश कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी हरिनारायण पहुंचे और उन्हें सड़क से हटाया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रामचंद्र मुर्मू ने गिरफ्तारी से पूर्व थाना प्रभारी से हाथ मिला लिया. किसी भी कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी देने की हिम्मत नहीं दिखायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें