12.50 बजे मरीज बन मंत्री सरयू राय पहुंचे पीएमसीएच, पांच बजे काम पर लौटे कर्मी
Advertisement
गले का इलाज कराने पहुंचे मंत्री ने कुछ ही घंटों में खत्म करायी हड़ताल
12.50 बजे मरीज बन मंत्री सरयू राय पहुंचे पीएमसीएच, पांच बजे काम पर लौटे कर्मी स्वास्थ्य सचिव, डीसी को दिया कार्रवाई का आदेश धनबाद : दिन के 12.50 बजे राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय गले का इलाज कराने पीएमसीएच के ओपीडी पहुंचे. वहां हड़ताल देखने के बाद उन्होंने इस दिशा में पहल शुरू […]
स्वास्थ्य सचिव, डीसी को दिया कार्रवाई का आदेश
धनबाद : दिन के 12.50 बजे राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय गले का इलाज कराने पीएमसीएच के ओपीडी पहुंचे. वहां हड़ताल देखने के बाद उन्होंने इस दिशा में पहल शुरू की. वहीं से राज्य की स्वास्थ्य सचिव निधि खरे तथा धनबाद डीसी ए दोड्डे को फोन कर हर हाल में आज हड़ताल समाप्त कराने का निर्देश दिया. इसके बाद प्रशासनिक महकमा सक्रिय हुआ. नतीजा, चार घंटे में ही हड़ताल समाप्त हो गयी.
…तो एजेंसी-कर्मियों को ब्लैक लिस्टेड करें : बुधवार को धनबाद दौरे पर आये मंत्री के गले में संक्रमण हो गया. वे सर्किट हाउस में विभागीय बैठक के बाद सीधे पीएमसीएच पहुंच गये. यहां ओपीडी में डॉ एके ठाकुर से उपचार कराया. लौटने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने कहा पीएमसीएच में चार दिनों से हड़ताल चल रही है. स्थिति बहुत खराब है. प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं हुई है. इस पर मंत्री ने
पीएमसीएच अधीक्षक के दफ्तर से ही पहले स्वास्थ्य सचिव को फोन लगाया. कहा-यहां इलाज के अभाव में मरीज मर रहे हैं. क्यों न एजेंसी को ब्लैक लिस्टेड किया जा रहा है. अगर कर्मी नहीं मानते हैं तो सभी कर्मियों को भी ब्लैक लिस्टेड करें. कर्मियों के बारे में राज्य के सभी अस्पतालों व विभाग को सूचना दें. ताकि भविष्य में कोई ऐसा नहीं करें. फिर डीसी को फोन कर पूछा कि चार दिनों से प्रशासन क्या कर रहा है? तीन घंटे में कार्रवाई शुरू कर रिपोर्ट देने को कहा. मंत्री के पीएमसीएच जाने को लेकर यहां राजनीतिक चर्चाएं भी शुरू हो गयी.
स्वास्थ्य सेवा को सेबोटेज करना गलत : बाद में मंत्री ने कहा कि आउटसोर्स कंपनियों में काम करने वाले कर्मी हड़ताल नहीं कर सकते. इस तरह से स्वास्थ्य सेवाओं को सेबोटेज करना गलत है. अगर किसी को परेशानी है तो स्वास्थ्य सचिव को बतायें. वहां वार्ता करें. मंत्री के साथ भाजपा नेता अरुण राय, मुकेश सिंह, कृष्णा अग्रवाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement