29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में बनेगा सॉलिड वेस्ट आधारित एनर्जी प्लांट

धनबाद : राज्य का पहला सॉलिड वेस्ट बेस्ड पावर प्लांट धनबाद में बनेगा. इस प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. पीपीपी मोड पर बनने वाले इस प्लांट से प्रति दिन दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. कोयलांचल में कचरा डिस्पोजल में हो रही समस्या को देखते हुए सॉलिड वेस्ट […]

धनबाद : राज्य का पहला सॉलिड वेस्ट बेस्ड पावर प्लांट धनबाद में बनेगा. इस प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने हरी झंडी दे दी है. पीपीपी मोड पर बनने वाले इस प्लांट से प्रति दिन दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है. कोयलांचल में कचरा डिस्पोजल में हो रही समस्या को देखते हुए सॉलिड वेस्ट बेस्ड पावर प्लांट बनाने का निर्णय लिया गया है.

नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह पावर प्लांट राज्य का पहला प्लांट होगा. इसके बाद जमशेदपुर में यह प्लांट लगाया जायेगा. कहा कि पीपीपी मोड में बनने वाले इस प्लांट के लिए विभाग कोई राशि निवेश नहीं करेगा. लगभग 72 करोड़ रुपये की लागत से प्लांट लगेगा, जिसका वहन संबंधित कंपनी करेगी, जबकि विभाग जमीन मुहैया करायेगा. सारा कचरा वहां एकत्रित कर उसे पावर प्लांट तक पहुंचाया जायेगा. शुरुआती दौर पर दस मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, जिसका उपयोग आसपास के क्षेत्र में होगा.

राज्य का होगा पहला प्रोजेक्ट
10 मेगावाट बिजली का होगा उत्पादन
कचरा से मुक्त होगा शहरी क्षेत्र
सिंदरी में लगेगा प्लांट
धनबाद के मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के अनुसार प्रस्तावित प्लांट सिंदरी एनएससी की जमीन पर लगेगा. स्थल चयन हो चुका है. कंसल्टेंट के साथ बैठक हो चुकी है. कहा कि इस प्लांट के लगने से धनबाद नगर निगम क्षेत्र कचरा मुक्त हो जायेगा. स्वच्छ व सुंदर शहर का सपना साकार हो सकेगा. इससे उत्पादित बिजली की खपत सिंदरी क्षेत्र में ही कराने की कोशिश होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें