सूद की रकम नहीं लौटाने का मामला
Advertisement
सेवानिवृत्त दारोगा पर महिला को घर में कैद कर मारपीट करने का आरोप
सूद की रकम नहीं लौटाने का मामला सरायढेला पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर करायी सुलह धनबाद : धैया ठाकुर कुल्ही निवासी सेवानिवृत्त दारोगा वाइपी सिंह पर सूद की रकम की वसूली के लिए न्यू कार्मिक नगर निवासी पंकज राय की पत्नी प्रगति राय (55) को घर में कैद कर मारपीट करने का आरोप लगा […]
सरायढेला पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर करायी सुलह
धनबाद : धैया ठाकुर कुल्ही निवासी सेवानिवृत्त दारोगा वाइपी सिंह पर सूद की रकम की वसूली के लिए न्यू कार्मिक नगर निवासी पंकज राय की पत्नी प्रगति राय (55) को घर में कैद कर मारपीट करने का आरोप लगा है. घटना रविवार की है. जानकारी मिलते ही राय दंपती के बेटे अरिंदम राय ने रविवार की शाम एसएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी. एसएसपी ने सरायढेला थाना को कार्रवाई का निर्देश दिया. इस बीच महिला रात नौ बजे घर लौट गयी. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बजाय सुलहनामा करा दिया. प्रगति राय ने पुलिस को बताया कि उसने वाइपी सिंह से 20 हजार रुपये 30 प्रतिशत सूद पर से लिये थे.
भोला पाल की मां ने मध्यस्थ की भूमिका निभायी थी. अब तक वह 13 हजार रुपये सूद दे चुकी है. कुछ दिनों से पैसा नहीं दे पा रही थी. उसके पति एक पेट्रोल पंप में काम करते हैं. पहले तो उसे फोन कर धमकी दी गयी. रविवार को भोला पाल की मां उसे वाइपी सिंह के घर ले गयी. उसे घर में कैद कर वाइपी सिंह व अन्य लोगों ने मारपीट की. कागज पर 51 हजार रुपये बकाया होने की बात लिखवायी. रात नौ बजे मां के लौटने के बाद अरिंदम अपने पिता के साथ सरायढेला थाना पहुंचा और शिकायत की. इस बीच अरिंदम को भी धमकी दी गयी. मामले की जांच कर रही जमादार ममता कुमार को भी भोला पाल के फोन से किसी युवक ने खुद को नेता बताते हुए धमकाया. महिला एएसआइ सोमवार को भोला पाल, भोला की मां व फोन पर धमकाने वाले युवक को पकड़ कर थाना लायी. थाना आते ही सबकी बोलती बंद हो गयी. सबने अपनी गलती मानी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement