धनबाद : डॉक्टर्स कॉलोनी, जगजीवन नगर निवासी श्रवण राय के 17 वर्षीय पुत्र दीपांशु राय की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने भाई हिमांशु और दो साथी विशाल और रतनजीत के साथ दामोदरपुर स्थित तालाब में नहाने गया था. चारों लड़के तालाब में नहा रहे थे. दीपांशु उर्फ पीलू तालाब के बीच में चला गया और फिर बाहर नहीं आया. लड़कों के चिल्लाने की आवाज से स्थानीय युवक दौड़ कर आये. दस मिनट तक तालाब में खोजने के बाद दीपांशु रॉय को बाहर लाया गया. आनन-फानन में उसे केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दीपांशु के पिता श्रवण कुमार प्राइवेट चालक हैं. मां संगीता देवी केंद्रीय अस्पताल में कार्यरत है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. दीपांशु पीके राय का बी कॉम का छात्र था.
Advertisement
तालाब में डूब कर युवक की मौत भाई व दो साथियों के साथ गया था नहाने
धनबाद : डॉक्टर्स कॉलोनी, जगजीवन नगर निवासी श्रवण राय के 17 वर्षीय पुत्र दीपांशु राय की शनिवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह अपने भाई हिमांशु और दो साथी विशाल और रतनजीत के साथ दामोदरपुर स्थित तालाब में नहाने गया था. चारों लड़के तालाब में नहा रहे थे. दीपांशु उर्फ पीलू तालाब […]
शव लेकर घर से अस्पताल दौड़ती रही मां : डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित करने के बाद शव घर लाया गया. कुछ लोगों ने उसकी नब्ज़ छुई तो उन्हें वह जीवित लगा. इस भरोसे पर कि वह जी उठेगा उसकी मां उसका शव लेकर फिर से अस्पताल गयी. जहां डॉक्टरों ने उसका चेकअप कर उसे मृत घोषित किया. वहीं दीपांशु उर्फ पीलू के भाई हिमांशु के अनुसार रतनजीत सबको तालब में नहाना सिखा रहा था. विशाल भी तालाब में डूबने लगा था. रतनजीत ने उसे तो बचा लिया मगर दीपांशु को नहीं बचा पाया. दामोदरपुर के उस तालाब में पूर्व में भी डूबने से युवकों की मौत हो चुकी है. दो वर्ष पूर्व भी तीन लड़कों की उसी तालाब में डूबने से मौत हो गयी थी. स्थानीय लोग तालाब को नहाने के लिए इस्तेमाल करते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement