धनबाद : झारखंड के सात जिलों में व्याप्त गंभीर बिजली संकट को लेकर मचे कोहराम के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के चेयरमैन सह झारखंड के ऊर्जा सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी दिल्ली पहुंचे. उन्होंने केंद्रीय ऊर्जा सचिव से मिल कर झारखंड को राहत दिलाने की मांग की. गुरुवार को जेवीएनएल चेयरमैन डॉ कुलकर्णी ने नयी दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा सचिव अजय कुमार भल्ला से मिल कर राज्य में बिजली संकट से अवगत कराया.
केंद्रीय ऊर्जा सचिव ने कहा कि डीवीसी के पास कोयला नहीं होने के कारण उत्पादन घट गया है. इसलिए डीवीसी को मजबूरी में बिजली कटौती करनी पड़ रही है. डॉ कुलकर्णी ने कहा कि केंद्रीय ऊर्जा सचिव से डीवीसी की लोड शेडिंग में कटौती करने की अपील की गयी है. अभी आठ घंटे तक डीवीसी लोड शेडिंग कर रहा है. डीवीसी के प्रभारी चेयरमैन से भी बात हुई है.