प्रिंस को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दिया जायेगा आवेदन
Advertisement
जेल से हत्या की सुपारी देने की होगी जांच : एसएसपी
प्रिंस को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में दिया जायेगा आवेदन धनबाद : रंजीत सिंह हत्याकांड में जेल से प्रिंस खान द्वारा फोन करके हत्या की सुपारी देने की जांच की जायेगी. गुरुवार को एसएसपी मनोज रतन चोथे ने प्रेस वार्ता में यह बात कही. बताया कि जेल से किसी की हत्या की सुपारी […]
धनबाद : रंजीत सिंह हत्याकांड में जेल से प्रिंस खान द्वारा फोन करके हत्या की सुपारी देने की जांच की जायेगी. गुरुवार को एसएसपी मनोज रतन चोथे ने प्रेस वार्ता में यह बात कही. बताया कि जेल से किसी की हत्या की सुपारी दी जाती है तो यह प्रशासन के लिए शर्मनाक है. इसमें अगर जेल के भी कोई पदाधिकारी शामिल होंगे तो उन पर भी कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी. कहा कि वह जल्द ही जेल में बंद प्रिंस खान को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट को आवेदन देंगे. प्रिंस खान को रिमांड पर लेने के बाद बहुत सी बातें साफ हो जायेंगी. वहीं एसएसपी ने हत्या में प्रिंस के साथ मास्टर मांइड का रोल निभाने वाले बिट्टू रवानी की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
हत्याकांड के आइओ बदले : रंजीत हत्याकांड में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या की प्लानिंग करने वाले बिट्टू रवानी और सोनू पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. शूटर को बाइक पर बैठा कर रेकी करने वाला नीरज पुलिस के हत्थे चढ़ा है. हत्या के बाद हथियार छुपाने वाले गोंदूडीह के राजेश कुमार सिंह भी पकड़ा गया है. उसकी निशानदेही पर दो पिस्टल और एक मोबाइल मिला है. पुलिस मोबाइल की जांच भी करायेगी. वहीं, पुलिस के अनुसार जो पिस्टल उनके पास से बरामद हुई है, उससे फायरिंग नहीं की गयी है. वह बैकअप के लिए रखा गया था. एसएसपी ने बताया कि रंजीत हत्याकांड के आइओ को बदल दिया गया है. पूर्व में हत्या के आइओ गोंदूडीह ओपी प्रभारी कमल किशोर बंदिया थे, लेकिन अब केंदुआडीह थाना के सर्किल इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह आइओ बने हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement