बगोदर : धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को दोपहर बगोदर प्रखंड स्थित दोदलो के रोजगार सेवक मनोज कुमार रजक को 3500 रुपये लेते गिरफ्तार किया है. टीम उसे अपने साथ धनबाद ले गयी. दोदलो निवासी सरजू साव (पिता रूपलाल साव) ने अपनी जमीन पर मुर्गी शेड बनवाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में आवेदन दिया था.
शेड निर्माण स्वीकृति के लिए सभी कागजात रोजगार सेवक मनोज रजक के पास थी. सरजू का कहना है कि मनोज कुमार रजक उसे 3500 रुपये रिश्वत मांगी. इसकी शिकायत उसने एसीबी धनबाद में की. एसीबी की टीम ने जांच की तो शिकायत सच निकली. इसके बाद टीम धनबाद से गुरुवार को दाेदलो पहुंची. सरजू ने बगोदर बस पड़ाव स्थित एक होटल में मनोज को बुलाया. जैसे ही सरजू ने मनोज को रुपये दिये, एसीबी की टीम ने उसे धर दबाेचा.