17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन रोड में अब एक ही बस का होगा अल्प ठहराव

धनबाद : धनबाद शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अब स्टेशन रोड बस पड़ाव पर एक बार में एक ही बस का ठहराव होगा. कोई भी बस वहां देर तक नहीं रुकेगी. सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. […]

धनबाद : धनबाद शहर को जाम से मुक्त करने के लिए अब स्टेशन रोड बस पड़ाव पर एक बार में एक ही बस का ठहराव होगा. कोई भी बस वहां देर तक नहीं रुकेगी. सोमवार को समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक धनबाद के सांसद पशुपति नाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपायुक्त ए दोड्डे, डीडीसी शशि रंजन, सिटी एसपी पीयूष पांडेय, एसडीएम अनन्य मित्तल, आइआइटी आइएसएम के डॉ प्रमोद पाठक के अलावा कई अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
बैठक में धनबाद शहर के बरटांड़ में बस पड़ाव के बावजूद स्टेशन रोड स्थित अस्थायी पड़ाव में बड़ी यात्री बसों के ठहराव पर चिंता व्यक्त की गयी. कहा गया कि अब स्टेशन रोड में बसों को ज्यादा देर तक ठहराव की इजाजत नहीं होगी. एक-एक कर बसें वहां जायेंगी. बैठक में नगर निगम के सिटी मैनेजर द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्र में 17 स्थानों पर निगम द्वारा ट्रैफिक लाइट लगायी जायेगी. इसके लिए स्थल चयन हो चुका है.
गया पुल चौड़ीकरण के लिए तेज होगा प्रयास : बैठक में गया पुल के चौड़ीकरण के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए रेलवे को पत्र लिखने को कहा गया. सांसद ने गया पुल के समीप नाला की नियमित सफाई का भी निर्देश दिया. साथ ही झरिया पुल से धनसार तक रोड के लिए भी रेलवे को पत्र भेजने को कहा.
बैठक में डीटीओ ने बताया कि कई दुपहिया वाहन चालकों द्वारा हैवी लाइट साइलेंसर का उपयोग किया जा रहा है. यह ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध है. इन पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. स्कूटी, बाइक से स्कूल आने वाले छात्रों को रोकने के लिए कार्रवाई तेज करने को कहा गया. बैठक में बताया गया कि हिट एंड रन मामला में मुआवजा के लिए सात आवेदन आये हैं. सभी आवेदनों को जांच के लिए संबंधित अंचल में भेजा गया है. इन सबको 25-25 हजार रुपया मुआवजा मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें