18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बिजली संकट जारी

धनबाद : सरायढेला क्षेत्र में सोमवार को रात भर बिजली नहीं रही. जबकि गोधर वन वाले इलाके में शाम सात बजे बिजली कटने के बाद रात 12:00 बजे आयी. प्रभावित इलाकों में बैंक मोड़, मनईटांड़, वासेपुर, पुराना बाजार, भूली, नया बाजार शामिल हैं. रात भर बिजली नहीं रहने के बाद दोबारा सुबह 5:00 बजे कट […]

धनबाद : सरायढेला क्षेत्र में सोमवार को रात भर बिजली नहीं रही. जबकि गोधर वन वाले इलाके में शाम सात बजे बिजली कटने के बाद रात 12:00 बजे आयी. प्रभावित इलाकों में बैंक मोड़, मनईटांड़, वासेपुर, पुराना बाजार, भूली, नया बाजार शामिल हैं. रात भर बिजली नहीं रहने के बाद दोबारा सुबह 5:00 बजे कट गयी.
बिजली का आना-जाना मंगलवार को दिन भर लगा रहा. गोधर टू वाले इलाके में भी ऐसा ही हाल रहा. इन इलाकों में शाम 7:00 बजे बिजली कटने के बाद रात में 10:00 बजे आयी. सुबह 5:00 बजे दोबारा बिजली चली गयी. इन इलाकों में दिन में भी भारी बिजली कटौती की गयी. इसमें हीरापुर, जयप्रकाश नगर, धैया, पुलिस लाइन, तेलीपाड़ा, हाउसिंग कॉलोनी. बरटांड आदि क्षेत्र शामिल हैं.
कोयले की कमी से बिजली का उत्पादन घटा
डीवीसी के प्लांट में कम कोयला पहुंचने से बिजली उत्पादन कम हो रहा है. इससे लगातार बिजली देना असंभव है. जबर्दस्ती भरपूर बिजली दी जायेगी तो पूरा प्लांट बैठ सकता है.
सुबीर दास, अधीक्षण अभियंता, डीवीसी पुटकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें