Advertisement
दुर्गंध ऐसी कि सांस रोक कर गुजरना पड़ता है इस सड़क से
धनबाद : गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक की सड़क 410 करोड़ की लागत से जब एट लेन होगी तब होगी, जब उसमें साइकिल के लिए अलग लेन, फुटपाथ वगैरह बनेंगे तब बनेंगे. फिलहाल तो इस सड़क पर नावाडीह (हीरक रोड ) से गुजरते वक्त लोग सांस रोक लेते हैं. क्योंकि यहां सड़क के किनारे […]
धनबाद : गोल बिल्डिंग से कांको मठ तक की सड़क 410 करोड़ की लागत से जब एट लेन होगी तब होगी, जब उसमें साइकिल के लिए अलग लेन, फुटपाथ वगैरह बनेंगे तब बनेंगे. फिलहाल तो इस सड़क पर नावाडीह (हीरक रोड ) से गुजरते वक्त लोग सांस रोक लेते हैं. क्योंकि यहां सड़क के किनारे नगर निगम शहर का कचरा डंप कर रहा है. हरे-भरे इस क्षेत्र में इन दिनों हर तरफ बदबू है.
विकास पर नगर निगम अरबों रुपये खर्च कर रहा है. लेकिन शहर की सफाई व कचरा डिस्पोजल का मसला हल नहीं हो रहा है. आठ साल बीत गये, लेकिन निगम को कचरा डिस्पोजल की जगह नहीं मिली. अस्थायी रूप से बनियाहीर में कचरा गिराया जा रहा था, जो पिछले आठ दिनों से बंद है. स्थिति यह है कि शहर का कचरा जहां-तहां गिराया जा रहा है.
हीरक रोड स्थित मिशनरी अस्पताल के पास निगम का नया कचरा डंपिंग प्वाइंट बन गया है. यहां मरे हुए पशु के साथ शहर का कचरा डंप किया जा रहा है. पास में मिशनरी अस्पताल है, जहां मरीज खुल कर सांस नहीं ले पा रहे हैं. अस्पताल में मच्छर के साथ मक्खियों का प्रकोप बढ़ गया है.
फिर बनियाहीर में कचरा डंप करने की तैयारी
निगम सूत्रों की मानें तो कचरा डिस्पोजल के लिए बनियाहीर में एक और प्वाइंट खोजा गया है. शनिवार को नया रास्ता बनाया गया है. संभवत: सोमवार से बनियाहीर के नये प्वाइंट पर कचरा गिराया जायेगा. इधर निगम के सफाई निरीक्षक की मानें तो कचरा डिस्पोजल की व्यवस्था नहीं रहने के कारण ड्राइवर इधर-उधर कचरा गिरा रहा था. हीरक प्वाइंट में कचरा गिराये जाने की सूचना है. एक-दो दिनों में वहां से कचरा उठा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement