धनबाद: बैंक मोड़ में एक महिला की चेन झपट कर भाग रहा युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया. उसकी खूब पिटाई की गयी. बाद में बैंक मोड़ पुलिस के हवाले कर दिया गया. रविवार को बोकारो निवासी भानी देवी अपने किसी रिश्तेदार के घर गांधी रोड जा रही थी.
बोकारो से बस से बैंक मोड़ उतरी और फिर रिक्शा पर बैठ गयी. उसी दौरान पांडरपाला निवासी मो केसर ने उसका पीछा किया और महिला के गले की चेन छीन कर भागने लगा. महिला के शोर मचाने पर लोगों ने केसर को दौड़ा कर पकड़ लिया. पुलिस ने भी उसकी अच्छा खातिरदारी की.