Advertisement
रेलवे का सबसे ज्यादा ध्यान संरक्षा पर : संजीव
धनबाद : धनबाद रेल मंडल की ओर से बुधवार को यहां रेलवे ऑडिटोरियम में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि रेलवे की ओर से अब संरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. […]
धनबाद : धनबाद रेल मंडल की ओर से बुधवार को यहां रेलवे ऑडिटोरियम में संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य संरक्षा अधिकारी संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि रेलवे की ओर से अब संरक्षा पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है. हर छोटी से छोटी घटना पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है.
इसके कारणों का पता लगाया जा रहा है. ताकि भविष्य में ऐसी घटना को समय रहते रोका जा सके. वहीं धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि संरक्षा की मॉनीटरिंग हम प्रति दिन करते हैं. इस ध्यान रखने से ही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है. संबोधित करने वालों में सीनियर डीओएम आधार राज एवं संरक्षा अधिकारी राजीव रंजन, एडीआरएम अशोक कुमार, एसडीसीएम अशीष कुमार झा शामिल हैं. मौके पर संरक्षा कर्मियों को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement