23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांको मठ से गोल बिल्डिंग सड़क के लिए छह अगस्त को निकलेगा टेंडर

नगर निगम में स्टेक होल्डरों के साथ बैठक धनबाद : कांको मठ से लेकर गोल बिल्डिंग तक स्वीकृत आठ लेन की सड़क को लेकर शनिवार को नगर निगम में स्टेक होल्डरों की बैठक हुई. विश्वस्तरीय इस आठ लेन सड़क का निर्माण वर्ल्ड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है. मुख्य रूप से मेयर चंद्रशेखर […]

नगर निगम में स्टेक होल्डरों के साथ बैठक

धनबाद : कांको मठ से लेकर गोल बिल्डिंग तक स्वीकृत आठ लेन की सड़क को लेकर शनिवार को नगर निगम में स्टेक होल्डरों की बैठक हुई. विश्वस्तरीय इस आठ लेन सड़क का निर्माण वर्ल्ड बैंक के सहयोग से किया जा रहा है. मुख्य रूप से मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, डीपीआर बनाने वाली कंपनी दारा शां के पदाधिकारी, जुडको व साज के पदाधिकारी भी मौजूद थे. दारा शां कंपनी के राजू एन पल्ली ने बताया कि आठ लेन की इस सड़क में साइकिल लेन, पैदल लेन व छोटे वाहनों के लिए अलग लेन होगा.
सड़क के लिए छह अगस्त से ग्लोबल टेंडर निकाला जायेगा. मौके पर मुख्य अभियंता एसके सिन्हा, जुडको के उत्कर्ष, झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकार (साज) के सरताज अहमद, पर्यावरण विभाग से प्रशांत, सामाजिक विशेषज्ञ रामाशीष रजक आदि मौजूद थे. सड़क दो वर्षों में पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है.
साज के साथ जुडको भी करेगा काम : सड़क निर्माण का काम साज करेगा. इसके साथ झारखंड अरबन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) सहयोग करेगा. टेंडर निकलने के बाद जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है.
258 दुकान-मकान अतिक्रमण की जद में : सड़क के 8 लेन निर्माण को लेकर जुलाई 2017 में अतिक्रमण को लेकर सर्वे कराया गया था. सड़क के किनारे अभी काफी जमीन सरकारी है. सड़क के किनारे अतिक्रमण के रूप में 258 दुकान, मकान या अन्य निर्माण चिह्नित किये गये हैं. इन लोगों को प्रशासन की ओर से जहां हटाया जायेगा, वहीं मुआवजा भी दिया जायेगा. सरकारी जमीन पर भी घर-दुकान बनाने वालों को मुआवजा का प्रावधान है.
कटेंगे 8322 पेड़
सर्वे में सड़क की दोनों ओर 8322 पेड़ चिह्नित किये गये हैं. इन पेड़ों को सड़क निर्माण के लिए काट कर हटाया जायेगा. इसके लिए रांची में बनी हाइ पावर कमेटी से पेड़ काटने की अनुमति लेनी होगी. इसके लिए जुडको व साज अपील करेगा.
एक नजर सड़क पर
सड़क निर्माण : 337 करोड़
शिफ्टिंग : 42 करोड़
विस्थापन व पुनर्वास : 7.28 करोड़
पौधारोपण : 5.51 करोड़
लंबाई : 20 किमी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें