18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली को ले दो पक्ष भिड़े, पुलिस पर पथराव

भालगढ़ा. घर पर तार गिरने से किया गया था पावरअॉफ, तारा बागान के लोग कर रहे थे विरोध झरिया : बिजली कनेक्शन को लेकर शनिवार की देर रात भालगढ़ा दो नंबर व तारा बागान के लोग भिड़ गये. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से लाठी, डंडा व पत्थर चले. इसमें कई […]

भालगढ़ा. घर पर तार गिरने से किया गया था पावरअॉफ, तारा बागान के लोग कर रहे थे विरोध

झरिया : बिजली कनेक्शन को लेकर शनिवार की देर रात भालगढ़ा दो नंबर व तारा बागान के लोग भिड़ गये. दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. दोनों ओर से लाठी, डंडा व पत्थर चले. इसमें कई लोगों को चोटें आयी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है. दोनों पक्ष इस कदर भिड़ गये कि पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा. सूचना पाकर सिंदरी डीएसपी प्रमोद कुमार केसरी व झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्र नाथ राय पहुंचे. इस दौरान उग्र लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. हालांकि उसमें कोई चोटिल नहीं है.
क्या है मामला: शनिवार को रात करीब नौ बजे शिमलाबहाल कोलियरी का बिजली तार टूट कर ताराबगान निवासी बिजेंद्र यादव के घर पर गिर गया. उसके बाद स्थानीय लोगों ने कोलियरी की लाइन कटवा दी. इसी दौरान भालगढ़ा दो नबंर से कुछ युवक तारा बागान पहुंचे और बिजली काटे जाने का विरोध किया. लाइन चालू किये जाने और बंद रहने के सवाल पर दोनों पक्षों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. देखते ही देखते यह कुछ देर बाद मारपीट में बदल गयी. उसमें ताराबगान निवासी विकास रवानी का सिर फट गया व भालगढा दो नबंर निवासी रणधीर रवानी को चोटें आयी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया. थोड़ा बल प्रयोग किया, हालांकि भालगढ़ा दो नबंर की नीतू देवी, विभा देवी, रेनू देवी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पर बेवजह लाठी चार्ज किया. मुहल्ले में जहां जिसे पाया, पीटा. उसमें संतोष रवानी, लाला, मोनू, जगरनाथ प्रसाद वर्मा आदि को चोटें आयी. महिलाओं ने कहा कि रविवार को झरिया थाना का घेराव किया जायेगा.
लाठी चार्ज की बात गलत
झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्र नाथ राय ने कहा‌ कि दो पक्षों के बीच मारपीट होने की सूचना‌ पर पुलिस‌ पहुंची. दोनों ‌पक्षों को डांट फटकार कर हटाया गया. उसके बाद विवाद शांत हुआ. किसी पर लाठी चार्ज नहीं किया गया है. किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. शिकायत ‌मिलने पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें