Advertisement
बरटांड़ में मोबाइल चोरी करते पकड़ाया टीन एजर, गया जेल
धनबाद : बरटांड़ सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह मोबाइल चोरी करते एक 18 साल का युवक रोबिन नोनिया पकड़ा गया. वह नियामतपुर नोनिया बस्ती (कुल्टी, प. बंगाल) का रहने वाला है. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पॉलिटेक्निक रोड वीआइपी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार झा की शिकायत पर […]
धनबाद : बरटांड़ सब्जी मंडी में बुधवार की सुबह मोबाइल चोरी करते एक 18 साल का युवक रोबिन नोनिया पकड़ा गया. वह नियामतपुर नोनिया बस्ती (कुल्टी, प. बंगाल) का रहने वाला है. लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया. पॉलिटेक्निक रोड वीआइपी कॉलोनी निवासी सुनील कुमार झा की शिकायत पर धनबाद थाना में एफआइआर दर्ज की गयी है.
कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया. रोबिन थाना में गिड़गिड़ाता रहा. सर छोड़ दीजिए अब नहीं आयेंगे. पहली बार आये थे. पिताजी नहीं हैं. मां दूसरे के घर काम करती है. काफी गरीब हैं. पुलिस ने उस पर रहम नहीं की. उल्लेखनीय है कि बराकर व साहेबगंज के तीन पहाड़ इलाके के दर्जनों युवकों के साथ बड़ी संख्या में टीनएजर धनबाद शहर में सक्रिय में हैं. इनमें कई नाबालिग भी हैं. वे सब्जी बाजार व मॉल में लोगों के मोबाइल टपा लेते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement