Advertisement
4 लाख लूट की कोशिश, बैंक मोड़ में बाइक छोड़ भागे लुटेरे
धनबाद : बैंक मोड़-नया बाजार ओवर ब्रिज के नीचे मंगलवार को एक युवक ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए न केवल अपने चार लाख रुपये बचा लिये, बल्कि लुटेरों को बाइक छोड़ भागने को विवश कर दिया. बैंक मोड़ पुलिस ने बाइक तो जब्त कर ली, लेकिन उसने मामले को रफा-दफा करने के लिये प्राथमिकी […]
धनबाद : बैंक मोड़-नया बाजार ओवर ब्रिज के नीचे मंगलवार को एक युवक ने बहादुरी से मुकाबला करते हुए न केवल अपने चार लाख रुपये बचा लिये, बल्कि लुटेरों को बाइक छोड़ भागने को विवश कर दिया. बैंक मोड़ पुलिस ने बाइक तो जब्त कर ली, लेकिन उसने मामले को रफा-दफा करने के लिये प्राथमिकी दर्ज नहीं की. अब उसका कहना है कि लूट की कोशिश की घटना की कोई शिकायत उसे नहीं मिली है.
क्या है मामला : स्थानीय लोगों का कहना है कि ओवर ब्रिज सहेली टेलर के नीचे एक युवक बैग में लगभग चार लाख रुपये लेकर पैदल जा रहा था. इसी बीच पल्सर सवार दो युवक आये और पैसा वाला बैग छीन भागने लगे. युवक ने बाइक सवार दोनों युवक को पकड़ लिया और शोर मचाने लगा. दोनों युवक पैसा व पल्सर समेत जमीन पर गिर गये. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी. पल्सर सवार दोनों युवक भाग निकले. पैसे के साथ युवक ने बैंक मोड़ थाना पहुंच पुलिस को मामले की जानकारी दी.
थाना में मौजूद पुलिसकर्मी युवक से ही सवाल करने लगे. कहा कि जांच होगी पैसा कहां से लाया है. कहां जा रहे हो. आयकर विभाग को खबर देंगे. केस करने पर परेशानी बढ़ेगी. पैसा बच गया तो घर चले जाओ. युवक थाना से बैंरग घर चल दिया. बैंक मोड़ थाना की पुलिस बाइक जब्त कर थाना ले आयी है. बैंक मोड़ थानेदार शमीम अहमद खान का कहना है कि लूट की कोशिश जैसा कोई मामला नहीं है. किसी ने पुलिस को सूचना नहीं दी है. पुलिस लावारिस पल्सर बाइक जब्त कर थाना लायी है. छिनतई की बात अफवाह है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement