29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिया के बदले बना दिया पुल पर एप्रोच पथ बनाना गये भूल

धनबाद : श्रमिक नगरी भूली में विकास कार्यों के नाम पर लूट मची हुई है. इसकी एक बानगी भूली बी ब्लॉक व पंचवटी नगर के पास देखी जा सकती है. इस जगह पर अावागमन के लिए छोटी पुलिया की जरूरत थी. लेकिन यहां पर डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बड़ा पुल बना दिया गया. […]

धनबाद : श्रमिक नगरी भूली में विकास कार्यों के नाम पर लूट मची हुई है. इसकी एक बानगी भूली बी ब्लॉक व पंचवटी नगर के पास देखी जा सकती है. इस जगह पर अावागमन के लिए छोटी पुलिया की जरूरत थी. लेकिन यहां पर डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बड़ा पुल बना दिया गया. जबकि बड़े पुल की यहां कोई उपयोगिता नहीं है.
पुल बनाने के बाद दोनों ओर एप्रोच सड़क भी नहीं बनायी गयी. एक ओर बीसीसीएल की बी ब्लॉक कॉलोनी है, जहां पर महज सिंगल लाइन सड़क जाती है. तो दूसरी छोर पर बसे पंचवटी नगर के पास भी संकरी सड़क है. इसके बावजूद यहां बड़ा पुल बना दिया गया. लेकिन इस पर एक भी बड़ा चार पहिया वाहन नहीं जा सकता है. कभी-कभार इक्के-दुक्के ऑटो इधर से पार हो पाते हैं. मजेदार बात यह है कि इस पुल से मात्र पांच सौ मीटर दूरी पर ही बी ब्लॉक से ए ब्लॉक को जोड़ने वाली सड़क पर एक बड़ा पुल बनाया गया है. इसी रास्ते से तमाम भूली वासी आते-जाते हैं. ऐसे में पंचवटी व बी ब्लॉक के इस पुल की उपयोगिता भी नाममात्र की रह गयी है.
तत्कालीन मंत्री मन्नान मल्लिक ने किया था उद्घाटन : मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत तत्कालीन आपदा प्रबंधन व मत्स्य विभाग के मंत्री मन्नान मल्लिक ने 16 अक्टूबर 2014 को इस पुल का उद्घाटन किया था. पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने किया था. पहले पुल के बगल में शिलापट्ट बनाया गाया था. अचानक से शिलापट्ट एक बीसीसीएल कर्मी के घर के बाहर दीवार में लगा दिया. शिलापट्ट को लेकर विवाद भी हो गया था. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि का नाम नहीं जोड़ा गया था. शिलापट्ट लगने के बाद इसमें नाम जोड़ा गया.
भूली बस्ती से सी ब्लॉक को जोड़ना था लक्ष्य
पुलिया के जरिये भूली बस्ती से लेकर सी ब्लॉक को जोड़ना था. यहां के लोगों को बस्ती से सी, ई व डी ब्लॉक के लिए हीरक रोड या ए ब्लॉक से घूमकर जाता पड़ता था. बीच में एक छोटा जोरिया सी ब्लॉक से होते बी ब्लॉक और यहां से ए ब्लॉक होते हुए कोलडंप की ओर चला जाता है. सी ब्लॉक के पास वर्ष 2013 में जमीन चिह्नित की गयी. लेकिन जमीन विवाद के कारण पुल बी ब्लॉक के पास बनाना शुरू कर दिया गया. लेकिन आगे काॅलोनी की संकरी सड़क है, इसका ध्यान किसी को नहीं गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें