Advertisement
सामान लेकर भाग रहे ऑटो को दंपती ने पकड़ा
धनबाद : रांगाटांड़ श्रमिक चौक पर शनिवार की रात आठ बजे सामान लेकर भाग रहे ऑटो को दंपती ने पकड़ लिया. चालक सामान छोड़ ऑटो लेकर भाग निकला. दंपती ने नाबालिग खलासी को पकड़ धनबाद थाना के गश्ती दल को सौंप दिया. ऑटो लेकर भागा चालक का नाम राजेश है जो चांदमारी का रहने वाला […]
धनबाद : रांगाटांड़ श्रमिक चौक पर शनिवार की रात आठ बजे सामान लेकर भाग रहे ऑटो को दंपती ने पकड़ लिया. चालक सामान छोड़ ऑटो लेकर भाग निकला. दंपती ने नाबालिग खलासी को पकड़ धनबाद थाना के गश्ती दल को सौंप दिया. ऑटो लेकर भागा चालक का नाम राजेश है जो चांदमारी का रहने वाला है.
पुलिस खलासी की निशानदेही पर चालक तक पहुंचेगी. दंपती ने मामले में कोई शिकायत नहीं की है. दंपती ट्रेन से उतर कर रांगाटांड़ श्रमिक चौक पहुंचे. उन्हें सिंदरी जाना था. दोनों ने अपना सामान ऑटो में रखा. चाालक झांसा देकर टेंपो भगाने लगा. दंपती ने खदेड़कर टेंपो रोकवाया. सामान उतार चालक को फटकार लगाने लगे. मौका देख चालक भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement