धनबाद : अब शहर का ट्रैफिक लोड कम होगा. सिंदरी-झरिया व केंदुआ से रेलवे स्टेशन आनेवाले वाहन सीधे साउथ साइड स्टेशन तक जायेंगे. 57 करोड़ की लागत से जोड़ाफाटक होते हुए झरिया पुल, बंद पड़ी रेल लाइन होते हुए साउथ साइड स्टेशन तक फोरलेन सड़क बनेगी. रेलवे क्रॉसिंग के पास रोड अंडरब्रिज भी इसमें शामिल है. रेलवे के सहयोग से नगर निगम फोरलेन बनायेगा.
सोमवार को रांची में हुई उच्चस्तरीय बैठक में नगर विकास सचिव अजय कुमार ने प्रोजेक्ट पर मुहर लगा दी है. जल्द ही टेंडर निकाला जायेगा. यह जानकारी मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मेयर श्री अग्रवाल ने बताया कि लंबे समय से इस प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. दारा साह कंसल्टेंट ने इसकी डीपीआर बनायी है. जोड़ाफाटक से झरिया पुल होते हुए रेलवे साउथ साइड तक कुल 1.8 किलोमीटर तक फोरलेन का प्रस्ताव है.
मटकुरिया से आरा मोड़ तक फ्लाइओवर को मिली हरी झंडी : मटकुरिया से आरा मोड़ तक फ्लाइओवर को नगर विकास ने स्वीकृति दी है. आरा मोड़ से बिनोद बिहारी चौक तक की सड़कें चौड़ी होंगी. गोविंदपुर व बरवाअड्डा से जो भारी वाहन आयेंगे, हीरक रोड होते हुए बिनोद बिहारी चौक से इंट्री करेंगे. यहां से आरा मोड़ फ्लाइओवर-मटकुरिया होते हुए एनएच रोड पर आयेंगे. शहर में भारी वाहन की इंट्री नहीं होने के ट्रैफिक लोड काफी कम होगा. बिनोद बिहारी चौक, बाबूडीह, पॉलिटेक्निक होते हुए लुबी सर्कुलर रोड तक की सड़क चौड़ी होगी. यहां से छोटी गाड़ियाें का आवागमन होगा. सड़क चौड़ी, मजबूती व फ्लाइओवर को लेकर डीपीआर बनेगी.
नगर निगम कार्यालय के लिए 50 करोड़ की स्वीकृति : नगर निगम कार्यालय के लिए पचास करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गयी. कंसल्टेंट मास एंड वाइड के डिजाइन को नगर विकास विभाग ने पसंद किया और एप्रुवल भी दे दिया है. एक-दो माह में टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी.
बड़ी योजनाओं का क्या है हाल
साढ़े सात करोड़ की लागत से राजेंद्र सरोवर का सौंदर्यीकरण का काम अब तक पूरा नहीं हुआ है. संवेदक दिनेश प्रधान को दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है. 15 सितंबर तक काम पूरा करने की डेडलाइन दी गयी है.
लेजर फाउंटेन
बिरसा मुंडा पार्क में बन रहे लेजर फाउंटेन का काम भी काफी धीमी गति से चल रहा है. जनवरी तक काम पूरा होना था. कोलकाता की कंपनी यहां लेजर फाउंटेन लगा रही है. कंपनी को भी दो बार एक्सटेंशन दिया गया है. 30 अगस्त तक काम पूरा करना है.
मनईटांड़, लिलोरी स्थान में चल रहे पार्क का काम भी धीमा
मनईटांड़, लिलोरी स्थान कतरास में चल रहे पार्क का काम भी धीमी गति से चल रहा है. मनईटांड़ में बन रहे संवेदक को शो-कॉज किया गया है और समय अवधि में काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है.
पॉलिटेक्निक गेट से मटकुरिया तक बनेगी 3.8 किमी सड़क
पॉलिटेक्निक गेट से मटकुरिया तक सड़क बनेगी. पॉलिटेक्निक गेट से पांडरपाला, वासेपुर होते हुए मटकुरिया तक सड़क जायेगी. इस सड़क की लंबाई लगभग 3.8 किमी है.
20 हजार और स्ट्रीट लाइट लगेंगी
शहर में 20 हजार और स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी. नगर विकास ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके अलावा रोड स्वीपिंग के लिए तीन करोड़ की स्वीकृति मिली है. ई-गवर्नेंस का काम अब एनआइसी के माध्यम से होगा.
रवींद्र भवन व झरिया से सिंदरी तक फोन लेन की स्वीकृति
बाबूडीह में प्रस्तावित रवींद्र भवन की स्वीकृति मिल गयी है. झरिया से सिंदरी तक फोरलेन की भी स्वीकृति नगर विकास विभाग ने दे दी है.
जोड़ाफाटक से ढोखरा तक होगी सड़क फोरलेन
जोड़ाफाटक से ढोखरा तक सड़क फोरलेन होगी. नगर विकास ने इस प्रोजेक्ट पर भी मुहर लगायी है.