Advertisement
भूली में जलापूर्ति की पाइप पर ढाल रहे पुलिया, बिजली पोल भी नहीं हटाया
धनबाद : नौ करोड़ की लागत से वासेपुर-भूली सड़क चौड़ीकरण में जलापूर्ति की पाइप व बिजली के पोल दफन हो रहे हैं. आजाद नगर के पास पेयजलापूर्ति पाइप के ऊपर ही पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी ओर ए, बी, सी, डी और इ ब्लॉक में बिजली पोल की शिफ्टिंग नहीं की गयी […]
धनबाद : नौ करोड़ की लागत से वासेपुर-भूली सड़क चौड़ीकरण में जलापूर्ति की पाइप व बिजली के पोल दफन हो रहे हैं. आजाद नगर के पास पेयजलापूर्ति पाइप के ऊपर ही पुलिया का निर्माण किया जा रहा है. दूसरी ओर ए, बी, सी, डी और इ ब्लॉक में बिजली पोल की शिफ्टिंग नहीं की गयी है. सड़क पर पोल आ जाने से हादसे का खतरा बढ़ गयी है.
लोगों का कहना है कि सड़क तो चौड़ी हो जायेगी, लेकिन इसके साथ दूसरी परेशानियां पैदा होंगी. इससे लोगों में असंतोष है. इधर यह भी कहा जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण बीसीसीएल से बिना एनओसी के किया जा रहा है. विदित हो कि पथ निर्माण विभाग की ओर से नौ करोड़ की लागत से 4.25 किमी सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है.
पहले सड़क बना दी, फिर पुलिया का पता चला तो कोड़ा : सड़क चौड़ीकरण का काम कैसे हो रहा है, इसका उदाहरण आजाद नगर के पास देख सकते हैं. पहले यहां पुरानी सड़क को तोड़कर मिट्टी-मोरम के साथ गिट्टी से सड़क भर दी गयी. बाद में एजेंसी को पता चला कि नीचे पुलिया है. इसके बाद फिर सड़क को खोद कर पुरानी पुलिया को ध्वस्त किया गया. अब नयी पुलिया बनाने का काम शुरू किया गया है. वहीं भूली हाइ स्कूल के पास भी एक पुलिया मिली है.
तीन कल्वर्ट से अावागमन हुआ खतरनाक : भूली के आजाद नगर के पास 500 मीटर के अंदर तीन जगहों पर पुलिया का निर्माण हो रहा है. लेकिन पुलिया निर्माण की गति धीमी होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. भूली से धनबाद को जोड़ने वाली यही प्रमुख सड़क है. एक पुलिया का निर्माण दो माह पूर्व शुरू हुआ था, लेकिन इसे एक तरफ बना कर छोड़ दिया गया है. वहीं दो पुलिया का निर्माण दस दिन पूर्व शुरू हुआ. तीनों जगहों पर सिंगल सड़क से अावागमन में परेशानी हो रही है.
पहली बार बीसीसीएल के क्षेत्र में बिना एनओसी के काम
भूली में पहली बार बिना एनओसी के सड़क निर्माण का इतना बड़ा काम हो रहा है. भूली टाउनशिप एडमिनिस्ट्रेशन (बीटीए) ने इसके खिलाफ स्थानीय पुलिस में शिकायत की है. बीटीए का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण से कई जगहों पर पोल व पाइप दब गये हैं. जबकि इस कार्य के लिए बीसीसीएल से अनुमति नहीं ली गयी है.
चौड़ीकरण से होगी राहत, लेकिन लेटलतीफी से फिलहाल परेशानी
दरअसल, वासेपुर से लेकर भूली (झारखंड मोड़) तक छोटी सड़क थी. इससे यहां अक्सर जाम लग जाता है. लंबे समय से बीटीए भी इस पर ध्यान नहीं दे रहा था. ऐसे में पथ निर्माण विभाग ने सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू कराया. वासेपुर (आरा मोड़) से लेकर भूली (झारखंड मोड़) तक सड़क चौड़ी होने से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि काम में काफी लेटलतीफी व पाइप-पोल शिफ्टिंग नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement