Advertisement
धनबाद : छठ को ले ट्रेनों में अभी से वेटिंग
123 दिन बाद है लोक आस्था का महापर्व आरक्षण खुलते ही टिकट के लिए मारामारी शुरू धनबाद : लोक आस्था का महापर्व छठ नवंबर महीने में होगा. आने में अभी 123 दिन बाकी हैं, लेकिन ट्रेनों में आरक्षित सीटों की स्थिति अभी से फुल दिख रही है. 120 दिन पहले रेलवे आरक्षण के खुलते ही […]
123 दिन बाद है लोक आस्था का महापर्व
आरक्षण खुलते ही टिकट के लिए मारामारी शुरू
धनबाद : लोक आस्था का महापर्व छठ नवंबर महीने में होगा. आने में अभी 123 दिन बाकी हैं, लेकिन ट्रेनों में आरक्षित सीटों की स्थिति अभी से फुल दिख रही है. 120 दिन पहले रेलवे आरक्षण के खुलते ही टिकट को लेकर यात्रियों में मारामारी शुरू हो गयी है. बिहार जाने वाली ट्रेन में 119 दिन पहले ही वेटिंग लिस्ट दिखने लगी, जबकि अभी छठ आने में तीन माह बाकी है. यदि धनबाद से स्पेशल ट्रेन व नयी ट्रेन नहीं चलायी गयी तो इस बार छठ पर्व में यात्रियों को धनबाद छोड़ दूसरे मंडल का रुख करना पड़ेगा.
मौर्या एक्सप्रेस में वेटिंग, गंगा दामोदर में कुछ बचा
13 नवंबर को छठ पर्व है. ऐसे में 12 जुलाई को रेलवे का आरक्षण खुला है. आरक्षण खुलते ही बिहार जाने वाली ट्रेनों में सीटें कम नहीं, बल्कि वेटिंग लिस्ट दिखनी शुरू हो गयी. धनबाद से उत्तर बिहार जाने वाली एक मात्र ट्रेन मौर्या में वेटिंग दिखने लगी है. 9 व 10 नवंबर को सेकेंड एसी, थर्ड एसी व स्लीपर क्लास में 3 से लेकर 14 तक वेटिंग लिस्ट है.
वहीं धनबाद से पटना जाने वाली गंगा-दामोदर एक्सप्रेस में स्लीपर क्लास में तो सीट उपलब्ध है, लेकिन सेकेंड एसी में 9 नवंबर को 18 सीट व 10 नवंबर को दो सीटें ही बची हैं. वहीं थर्ड एसी में 49 व 37 सीट उपलब्ध है. इधर, धनबाद से वाराणसी जाने वाली 13307 लुधियाना एक्सप्रेस में थर्ड व सेकेंड एसी में चार से लेकर आठ सीटें बची हैं. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में इस ट्रेन में भी वेटिंग लिस्ट दिखनी शुरू हो जायेगी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement