Advertisement
बिनोद नगर में मारपीट मामले में दो जेल गये
दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मामला धनबाद : बिनोद नगर में गुरुवार की रात एक्सीडेंट के बाद मारपीट, फायरिंग व हंगामा मामले में धनबाद थाना में दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है. कार के धक्के से जख्मी राहुल सत्यार्थी की शिकायत पर जमीन कारोबारी उमेश यादव व विवेक यादव […]
दो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ दर्ज कराया मामला
धनबाद : बिनोद नगर में गुरुवार की रात एक्सीडेंट के बाद मारपीट, फायरिंग व हंगामा मामले में धनबाद थाना में दोनों ओर से केस दर्ज किया गया है. कार के धक्के से जख्मी राहुल सत्यार्थी की शिकायत पर जमीन कारोबारी उमेश यादव व विवेक यादव के खिलाफ कार से धक्का मारने, मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है. वहीं उमेश यादव ने भी पवन अग्रवाल व राजीव रंजन के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट कर जख्मी करने की एफआइआर दर्ज करायी है. गिरफ्तार उमेश और विवेक यादव को शुक्रवार को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
उल्लेखनीय है कि कार से धक्का मारने के बाद भाग रहे उमेश यादव ने पीछा कर रहे लोगों के साथ मारपीट की थी. घर की छत से लोगों पर फायरिंग भी की थी. पुलिस के पहुंचने पर वह दरवाजा बंद कर छुप गया था. पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों भाइयों को पकड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement