29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक संजीव की पेशी, तीन गवाह होस्टाइल

धनबाद : मारपीट के एक मामले में मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस मंजू कुमारी की अदालत में सुनवाई हुई. जेल में बंद झरिया विधायक संजीव कुमार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य से हुई. अदालत में आरोपी अरविंदम बनर्जी हाजिर थे. शेष आरोपी गैरहाजिर थे. अदालत में साक्षी मो. अली कौशर, राजेश कुमार राउत व […]

धनबाद : मारपीट के एक मामले में मंगलवार को न्यायिक दंडाधिकारी मीस मंजू कुमारी की अदालत में सुनवाई हुई. जेल में बंद झरिया विधायक संजीव कुमार की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्य से हुई. अदालत में आरोपी अरविंदम बनर्जी हाजिर थे. शेष आरोपी गैरहाजिर थे. अदालत में साक्षी मो. अली कौशर, राजेश कुमार राउत व आकाश कुमार राउत ने अपनी गवाही दी.
तीनों साक्षियों ने घटना की पुष्टि नहीं की. अदालत ने उन्हें होस्टाइल करार कर दिया. अदालत ने अभियोजन को साक्ष्य लाने का अंतिम मौका दिया है. इस मामले में अगली सुनवाई 5 जुलाई को होगी. ज्ञात हो कि हुसैनाबाद झरिया निवासी शाहजाद आलम की शिकायत पर छह लोगों के खिलाफ झरिया थाना कांड संख्या-381/13 दर्ज की गयी थी.
प्राथमिकी के मुताबिक 9 सितंबर 2013 को दिन के करीब एक बजे संजीव सिंह के नेतृत्व में दस पंद्रह लोग उसके कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में हरवे हथियार से लैस होकर घुस गये. आरोप है कि इब्राहिम अंसारी एवं शोहराब अंसारी के कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. डेढ़ लाख रुपया लूट लिया गया. रुस्तम अंसारी एवं उनके भाइयों को जान मारने की धमकी दी गयी. अनुसंधान के बाद पुलिस ने संजीव सिंह, विजय सिंह, अविनाश सिंह, अरविंदम बनर्जी, आलोक सिंह व अभिषेक सिंह के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया था.
विधायक से नहीं मिल पाये समर्थक, जेल के बाहर हंगामा
धनबाद. नीरज सिंह हत्याकांड में धनबाद जेल में बंद झरिया विधायक संजीव सिंह से मंगलवार को उनके समर्थकों को नहीं मिलने दिया गया. जेल प्रशासन की ओर से उन्हें बताया गया कि संजीव सिंह बीमार हैं. वह दो दिनों से वायरल फीवर से ग्रसित हैं. जेल चिकित्सक ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है. विधायक से नहीं मिलने देने पर समर्थकों ने जेल गेट पर हंगामा करते हुए नारेबाजी की.
उनका कहना था कि वह अपने विधायक को एक बार देखना चाहते हैं. देर तक जेल गेट पर रहने के बाद समर्थक वापस चले गये. वहीं मामले में जब जेल अधीक्षक अजय चौधरी से बात की गयी तो उन्होंने विधायक के बीमार होने की बात गलत बतायी. जेल चिकित्सक ने भी विधायक के बीमार होने की बात से इंकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें