धनबाद : राज्य सरकार के निर्देश पर 30 जून से 15 अगस्त तक पूरे जिला में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जायेगा. शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में आदिवासी जन उत्थान अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. अभियान के दौरान सभी आदिवासी बहुल गांव के लिए विशेष […]
धनबाद : राज्य सरकार के निर्देश पर 30 जून से 15 अगस्त तक पूरे जिला में आदिवासी जन उत्थान अभियान चलाया जायेगा. शुक्रवार को उपायुक्त ए दोड्डे की अध्यक्षता में समाहरणालय में हुई बैठक में आदिवासी जन उत्थान अभियान की तैयारी की समीक्षा की गयी. अभियान के दौरान सभी आदिवासी बहुल गांव के लिए विशेष पहल शुरू की गयी है.
30 जून को हूल क्रांति दिवस मनाया जायेगा. साथ ही, ग्रामीणों के साथ रात्रि चौपाल का आयोजन किया जायेगा. बैठक में एडीएम (आपूर्ति) एसपी झा, डीएफओ सौरभ चंद्रा, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, सभी बीडीओ, नोडल पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी चंद्रजीत सिंह आदि अधिकारी थे. डीसी ने कहा कि हर दो गांव पर एक अधिकारी को नामित किया जायेगा.
वार्ड 14 में चला जन जागरूकता अभियान : जिला जनसंपर्क कार्यालय धनबाद के द्वारा मीजल्स और रूबेला टीकाकरण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत आज वार्ड संख्या 14 में टीकाकरण पर नुक्कड़ नाटक किया गया. बीमारी से बचाव के उपाय भी बताये गये.
उज्ज्वला योजना को ले सर्वे तेज करें : एसडीएम अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना पर समीक्षा बैठक हुई. इसमें सभी सीओ, एमओ, गैस एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे. एसडीएम ने एसवी से संबंधित लंबित मामले एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया.