बैठक में भूमि उपलब्धता, यूटिलिटी, शिफ्टिंग, फोरेस्ट क्लियरेंस की योजना वार हुई समीक्षा
Advertisement
सरकारी परियोजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण में तेजी लायें : उपायुक्त
बैठक में भूमि उपलब्धता, यूटिलिटी, शिफ्टिंग, फोरेस्ट क्लियरेंस की योजना वार हुई समीक्षा रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के एक या दो मामले लंबित धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि सभी योजनाएं समय से धरातल पर उतर सके. शुक्रवार को समाहरणालय […]
रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के एक या दो मामले लंबित
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए जमीन अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है, ताकि सभी योजनाएं समय से धरातल पर उतर सके. शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने उक्त निर्देश दिया. बैठक में भूमि उपलब्धता, यूटिलिटी, शिफ्टिंग, फोरेस्ट क्लियरेंस की योजना वार समीक्षा की गयी. अपर समाहर्ता ने बताया कि बिजली विभाग के डिस्ट्रीब्यूशन यूनिट के लिए विभाग को भूमि उपलब्ध करा दी गयी है. कांको एवं बाघमारा में लंबित योजना के लिए जमीन चिह्नित कर ली गयी है तथा ट्रांसमिशन यूनिट में पांच ग्रिड बनना था,
जिनमें तीन ग्रिड हेतु जमीन उपलब्ध करा दी गयी है. बैठक में एनएच एवं पथ निर्माण विभाग भी लंबित सड़क चौड़ीकरण निर्माण योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. तीव्र गति से कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया. रेलवे फ्रेट कॉरिडोर के संबंध में अपर समाहर्ता ने बताया कि सभी मामलों का निष्पादन हो गया है. एक या दो मामले लंबित हैं.
इस पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है. बैठक में एसी सत्येंद्र कुमार, डीसीएलआर डीके सिंह, डीटीओ पंकज साव, सभी अंचलाधिकारी, एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर , बीएसएनएल के पदाधिकारी, पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, डीइओ, एसीएमओ सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement