29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्म पानी डाल कर निर्मम हत्या भागाबांध ओपी का मामला

घर के निकट जंगल में मिली लाश बीसीसीएल कर्मी था मृतक पुटकी : भागाबांध ओपी अंतर्गत बिहीबाड़ी जंगल में शुक्रवार की शाम 52 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान मृतक की पत्नी दुलारी देवी ने अपने पति खीरु भुइयां (52) के रूप में की है. खीरु […]

घर के निकट जंगल में मिली लाश

बीसीसीएल कर्मी था मृतक
पुटकी : भागाबांध ओपी अंतर्गत बिहीबाड़ी जंगल में शुक्रवार की शाम 52 वर्षीय बीसीसीएलकर्मी का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान मृतक की पत्नी दुलारी देवी ने अपने पति खीरु भुइयां (52) के रूप में की है. खीरु पीबी एरिया की साउथ बलिहारी कोलियरी 5/7 पिट में पंप ऑपरेटर था. शव बिहीबाड़ी स्थित मृतक के घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर भागाबांध पुलिस ने बरामद किया. जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी को शाम करीब चार बजे मुहल्ले की किसी बच्चे ने सूचना दी कि उसके पति जंगल मे गिरे हुए हैं. जब पत्नी वहां पहुंची तो अपने पति को बहुत उठाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उठे. उसके बाद आसपास के लोग वहां जुटने लगे. लाश को देखने से लगता है कि उसकी हत्या उसके शरीर पर गर्म पानी डाल कर की गयी है.
पुलिस ने शव को लिया कब्जे में : खीरु के पेट, छाती, हाथ, पैर का चमड़ा कई जगहों पर छिल गया था. वह टी शर्ट एवं जींस पेंट था. वह अपनी पत्नी एवं एक मात्र शादी शुदा पुत्री के साथ रहता था. उनका दामाद भी साथ में रहता है. लेकिन, वह तमिलनाडु में रहकर किसी कंपनी में काम करता है, जो पिछले करीब दस दिन पूर्व यहां आया हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर ए मिंज, पुटकी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अलबिनुस बाड़ा, भागाबांध ओपी एएसआई एस घोष, एसएन एक्का दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की जांच की. शव को कब्जे में ले लिया गया है.
प्रथमदृष्टया मामला हत्या प्रतीत होता है. मृतक के शरीर में कई स्थान पर जले का निशान है. पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्प्ष्ट हो जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ए मिंज, केंदुआडीह सर्किल इंस्पेक्टर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें