Advertisement
हाउसिंग कॉलोनी में बनेगा 1.39 करोड़ का आधुनिक पार्क
मिली नगर विकास की प्रशासनिक स्वीकृति निगम ने निकाला टेंडर धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में 1.39 करोड़ रुपये की लागत से 0.78 एकड़ भूखंड पर आधुनिक पार्क बनेगा. नगर विकास विभाग ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. बुधवार को नगर निगम ने पार्क का टेंडर निकाला. जल्द ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू […]
मिली नगर विकास की प्रशासनिक स्वीकृति निगम ने निकाला टेंडर
धनबाद : हाउसिंग कॉलोनी में 1.39 करोड़ रुपये की लागत से 0.78 एकड़ भूखंड पर आधुनिक पार्क बनेगा. नगर विकास विभाग ने इसके लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. बुधवार को नगर निगम ने पार्क का टेंडर निकाला.
जल्द ही पार्क का निर्माण कार्य शुरू होगा. पार्क में इंट्री फीस होगी. ग्रीन पैच के अलावा म्यूजिकल फाउंटेन, मछली व कमल का तालाब, टॉयलेट सह कैफेटेरिया ब्लॉक, साइकिल पार्किंग, जीम, प्ले इक्यूपमेंट, सीसीटीवी कैमरा वगैरह होंगे. अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के अंतर्गत यह पार्क बनाया जा रहा है.
निगम का यह चौथा आधुनिक पार्क होगा
नगर निगम का यह चौथा आधुनिक पार्क होगा. अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत 15-16 में 3.12 करोड़ रुपये से बेकारबांध तालाब के सौंदर्यीकरण और पार्क के लिए स्वीकृति मिली थी. 15 जुलाई तक काम पूरा करना है. वर्ष 2016-17 में लिलोरी स्थान (कतरास) में 1.75 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण हो रहा है. संवेदक को 11 माह का समय दिया गया है. वर्ष 17-18 में मनईटांड़ में 1.19 करोड़ की लागत से पार्क बनाया जा रहा है. इसके बाद हाउसिंग कॉलोनी में पार्क की स्वीकृति मिली है.
अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत) के तहत प्रत्येक वर्ष एक पार्क का निर्माण किया जाना है. इसी क्रम में हाउसिंग कॉलोनी में पार्क की स्वीकृति मिली है. टेंडर निकाला गया है. जल्द ही इसका काम शुरू कराया जायेगा.
एसके सिन्हा, मुख्य अभियंता, नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement