धनबाद : जेईई एडवांस्ड के परिणाम में इंपीरियल लर्निंग स्कूल के छात्र प्रीतम कुमार ने 1083 रैंक हासिल कर जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है. जेइइ मेंस में प्रतीम को 786 रैंक आया था. प्रीतम कोर विषय में इंजीनियरिंग करना चाहता है. प्रीतम के पिता सुनील कुमार अग्रवाल सहकारिता प्रसार पदाधिकारी आैर मां सविता अग्रवाल गृहिणी हैं.
प्रीतम ने 10वीं तक की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर से की है. वहीं 12वीं बोर्ड में उसे 93 फीसदी अंक हासिल किया था. प्रीतम ने बताया कि आइआइटी में नामांकन के लिए वह नौवीं कक्षा से ही तैयारी कर रहा था. अब जाकर सपना पूरा हुआ. उसने रोज आठ से 10 घंटे पढ़ाई करता था. तैयारी में उसे अपने बड़े भाई आयुष से काफी मदद मिली. वह अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों देता है.