धनबाद/धनसार : धनसार में शनिवार को कांपेक्टर मशीन स्टेशन भवन का उदघाटन करने गये निगम के अधिकारियों का जोरदार विरोध हुआ. यहां बिना कांपेक्टर मशीन, पानी, बिजली और नाली की व्यवस्था के ही अधिकारी उद्घाटन करने आये थे. लोगों के विरोध के बाद स्टेशन भवन का आनन-फानन में उद्घाटन किया गया. मौके पर मेयर चंद्रशेखर […]
धनबाद/धनसार : धनसार में शनिवार को कांपेक्टर मशीन स्टेशन भवन का उदघाटन करने गये निगम के अधिकारियों का जोरदार विरोध हुआ. यहां बिना कांपेक्टर मशीन, पानी, बिजली और नाली की व्यवस्था के ही अधिकारी उद्घाटन करने आये थे. लोगों के विरोध के बाद स्टेशन भवन का आनन-फानन में उद्घाटन किया गया. मौके पर मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने मुख्य अभियंता एसके सिन्हा व जेई विकास कुमार को उद्घाटन स्थल पर ही फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि न मशीन लगी है
न ही पानी-बिजली की व्यवस्था है. ऐसे में उद्घाटन कैसे किया जा रहा है. इस पर मुख्य अभियंता श्री सिन्हा ने कहा कि जल्द ही सारी व्यवस्था कर स्टेशन चालू कर दिया जायेगा. तब मेयर ने फीता काट कर उसका उद्घाटन किया. बताते हैं कि एक करोड़ से अधिक की राशि से धनसार में कचरा कांपेक्टर स्टेशन बनाने की योजना है. स्टेशन भवन का निर्माण हो गया है, पर यहां मशीन नहीं लगायी गयी है. मौके पर नगर आयुक्त आयुक्त राजीव रंजन भी मौजूद थे.
महिलाओं ने किया हंगामा : उद्घाटन के दौरान स्थानीय महिलाओं ने मुख्य अभियंता का घेराव कर खूब हंगामा किया. श्यामा देवी, संपूर्ण देवी शांति ने कहा कि कांपेक्टर स्टेशन से निकलने वाला गंदा पानी के लिए नाली नहीं बनायी गयी है. इसके चलते स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों को जीना मुहाल हो जायेगा. जहां-तहां गंदगी व गंदा पानी रहेगा. यहां स्टेशन बनने से पहले स्कूल को ध्यान में रखा जाना चाहिए था, लेकिन निगम ने ऐसा नहीं किया. मुख्य अभियंता ने जल्द ही गंदा पानी निकालने के लिए नाली निर्माण कराने का आश्वासन देकर महिलाओं को शांत कराया.
नहीं आयीं स्थानीय पार्षद
आधे-अधूरे कांपेक्टर स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद मेनका सिंह नहीं पहुंचीं. उन्होंने कहा कि यह कांपेक्टर स्टेशन अधूरा है. इसमें मशीन नहीं लगी है. पानी, बिजली और नाली की व्यवस्था नहीं है. वैसे उद्घाटन की जानकारी भी हमें नहीं दी गयी थी.
मशीन आयी हुई है. इसे जल्द लगाकर एक-दो दिन में स्टेशन चालू कर दिया जायेगा. आसपास इसे लेकर कोई प्रदूषण नहीं होगा. इससे कोई नुकसान नहीं है.
चंद्रशेखर अग्रवाल, मेयर