18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्ता बंद करने का विरोध, पुलिस ने भांजीं लाठियां, लाहबनी के लोगों में उबाल

धनबाद : आइआइटी आइएसएम परिसर होकर आवागमन का मार्ग बंद करने का बुधवार को लाहबनी के लोगों ने जोरदार विरोध किया. स्थिति उग्र होने के बाद पुलिस ने लाठियां भांजी जिससे कई लोगों को चोटें आयीं. पुलिस ने महिला-बच्चों समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. सभी को धनबाद थाना में रखा […]

धनबाद : आइआइटी आइएसएम परिसर होकर आवागमन का मार्ग बंद करने का बुधवार को लाहबनी के लोगों ने जोरदार विरोध किया. स्थिति उग्र होने के बाद पुलिस ने लाठियां भांजी जिससे कई लोगों को चोटें आयीं. पुलिस ने महिला-बच्चों समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया है. सभी को धनबाद थाना में रखा गया है.
इसके विरोध में बड़ी संख्या में बस्ती के लोग भी थाना पहुंच गये और धरना पर बैठ गये. जिन्हें हिरासत में लिया गया वे हैं अतुल झा, बसंत कुमार, रोहित, शुभम, विजय कुमार, फूलमणी देवी, भादो देवी व अन्य एक महिला.
लोगों को खदेड़ने के बाद उठने लगी दीवार
जैस्पर हॉस्टल के पीछे दोनों गेट को बंद करने के लिए आइआइटी आइएसएम प्रबंधन निर्माण कार्य करवा रहा था. इसे रोकने के लिए बस्ती के लोग सुबह से ही धरना पर बैठे थे. दोपहर में बस्ती के प्रतिनिधिमंडल का एसडीओ के साथ वार्ता विफल होते ही काफी संख्या में पुलिस बल बीडीओ जितेंद्र कुमार यादव, सीओ प्रकाश कुमार यादव के साथ मौके पर पहुंच गयी. इसमें महिला पुलिस भी शामिल थी.
इनके मौके पर पहुंचते ही बस्तीवाले नारेबाजी करने लगे. बीडीओ ने बस्तीवालों को वहां से हटने के लिए समझाया. लेकिन वे हटने को तैयार नहीं हुए. इस पर पुलिस ने उन्हें बल पूर्वक खदेड़ना शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां भी चलायीं. इससे भगदड़ मच गयी. भीड़ ने दूर हट कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इसके बाद जैस्पर हॉस्टल के पीछे दोनों गेट को पुलिस ने बंद कर दिया और निर्माण काम शुरू कर दिया.
इस मौके पर डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) मुकेश कुमार भी उपस्थित थे. घटना के बाद आइएसएम के कुछ लोग स्कॉर्पियो से जा रहे थे. बस्तीवालों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. जवाब में संस्थान के सुरक्षा कर्मियों ने बस्ती वालों पर पथराव किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें