Advertisement
बैंक नहीं पहुंची रिटायर्ड कोलकर्मियों की पेंशन
धनबाद : मई महाने की पेंशन समय पर नहीं आने से सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों में खलबली मच गयी है. कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ), जो पेंशन का भुगतान करता है, की वित्तीय स्थिति को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि सीएमपीएफ के प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती का दावा है कि तकनीकी गड़बड़ी के […]
धनबाद : मई महाने की पेंशन समय पर नहीं आने से सेवानिवृत्त कोयला कर्मियों में खलबली मच गयी है. कोल माइंस प्रोविडेंट फंड (सीएमपीएफ), जो पेंशन का भुगतान करता है, की वित्तीय स्थिति को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है. हालांकि सीएमपीएफ के प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती का दावा है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण पेंशन जाने में विलंब हुआ है. घबराने की जरूरत नहीं है.
तरह-तरह की आशंका ः पूरे भारत में पांच लाख 34 हजार सेवानिवृत्त कोल कर्मियों की पेंशन इस माह बैंक खाते में नहीं गयी है. सूत्रों के अनुसार इसका कारण फंड की कमी है. पैसे की कमी के चलते पेंशन पर खतरे की आशंका काफी समय से जतायी जाती रही है. रिटायर कोल कर्मियों की पेंशन हर माह की एक तारीख या दो तारीख को उनके बैंक खाते में जाती है.
30-31 मई को बैंक कर्मियों की हड़ताल थी. लेकिन एक और दो जून को भी पेंशन बैंक खाते में नहीं जमा हुई तब रिटायर कोलकर्मी सशंकित हो गये. कोल पेंशनर्स एसोसिएशन के रामानुज प्रसाद के अनुसार बैंकों में पेंशन राशि आयी ही नहीं. कोल कर्मियों के पेंशन भुगतान के लिए हर माह 210 करोड़ रुपये की जरूरत है. इसमें 75 करोड़ की कमी है, जिस कारण पेंशन की राशि बैंक खाते में नहीं जमा हो पायी. पेज 02 भी देखें
पेंशन बंद नहीं : आयुक्त
सीएमपीएफ के प्रभारी आयुक्त अनिमेष भारती के अनुसार पेंशन बंद करने जैसी बात गलत है. चुकी दो दिनों तक बैंकों में हड़ताल थी. इस वजह से हो सकता है पेंशन राशि जमा नहीं हो पायी हो. उम्मीद है कि सोमवार को रिटायर्ड कर्मियों के खाते में राशि चली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement