धनबाद : मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनता के बीच में सरकार की उपलब्धियों को ले जाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता कई कार्यक्रम करेंगे, ताकि विपक्ष के दुष्प्रचार से बचा जा सके. शुक्रवार को भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला पदाधिकारियों, मोर्चा के जिलाध्यक्षों तथा शिक्षा प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ तथा स्वच्छता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक की बैठक जिला कार्यालय में हुई. श्री सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर पार्टी जनता के बीच केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कई कार्यक्रम के माध्यम से ले जायेगी. सफलता के लिए प्रभारियों की घोषणा की गयी.
स्वच्छता अभियान के लिए प्रियरंजन, सावित्री देवी तथा चुन्ना सिंह, समरसता संपर्क के लिए विष्णु त्रिपाठी, अमृत दास तथा सुनील उरांव, मोटरसाइकिल रैली के लिए नितिन भट्ट, अमलेश सिंह तथा संजय सिंह, पत्रकार वार्ता के लिए मिल्टन पार्थ सारथी, ग्राम/वार्ड सभा के लिए रामप्रसाद महतो तथा कमला कुमारी, वरिष्ठ नागरिक संपर्क के लिए संजय झा तथा स्वरूप भट्टाचार्य, बुद्धिजीवी सम्मेलन के लिए मिल्टन पार्थ सारथी, रीता प्रसाद, डॉ उषा शर्मा तथा दिनेश सिंह, बूथ संपर्क अभियान के लिए मोहन कुंभकार तथा पप्पू साव को प्रभारी बनाया गया है. लाभार्थी सम्मेलन के लिए विधानसभा प्रभारी स्थायी रूप से रहेंगे.
झरिया विधानसभा के लिए संजय झा को प्रभारी बनाया गया है. बैठक में संजय झा, नितिन भट्ट, मानस प्रसून, विष्णु त्रिपाठी, प्रियरंजन, मिल्टन पार्थ सारथी, सावित्री पासवान, समीता सिंह, रीता प्रसाद, कमला कुमारी, स्वरूप भट्टाचार्य, डॉ उषा शर्मा, अमृत दास, अमलेश सिंह, बबलू फरीदी, पप्पू साव, सुनील उरांव ने अपने विचार रखे.